बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, तीन हजार गांड़ियां फंसी, चट्टान गिरने से एक शख्स की मौत
हाईवे बंद होने से करीब 3000 वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं, वहीं अचानक चट्टानें खिसकने के चलते एक शख्स मलबे के नीचे आ गया.
जम्मू: जम्मू में गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से करीब 3000 वाहन फंसे हुए है, वहीं जम्मू के रियासी जिले में खिसकती चट्टानों के नीचे आने से एक शख्स की मौत हो गई है.
जम्मू में हो रही बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंथयाल, बैटरी चश्मा, मरून, मंकी मोड और मोड घोड़ी के पास चट्टाने खिसकने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा है. हालांकि, प्रशासन ने इनमें से कुछ चट्टानों को हाईवे से हटाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन खराब मौसम के चलते हाईवे को पूरी तरह से चालू करने में दिक्कतें आ रही हैं.अगले 48 घंटों तक मौसम में कोई सुधार नहीं होने वाला हाईवे बंद होने से करीब 3000 वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं, जिनमें से मुख्यता ट्रक हैं, जो श्रीनगर जरूरी सामान लेकर जा रहे हैं. वहीं, जम्मू के रियासी जिले में 45 साल के एक पोस्टमैन, जिनकी पहचान चंदे राम के रूप में हुई है, की मौत चट्टानें खिसकने की वजह से हुई. यह हादसा उस समय हुआ जब चंदे राम पैदल ही अपनी ड्यूटी की तरफ जा रहे थे और अचानक चट्टानें खिसकने के चलते मलबे के नीचे आ गए और तुरंत ही उनकी मौत हो गई.
लगातार बारिश के चलते जम्मू में चिनाब समेत कई नदी नाले उफान पर है और प्रशासन ने लोगों को इन नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों तक जम्मू-कश्मीर में मौसम में कोई सुधार नहीं होने वाला है और तेज बारिश और बाढ़ की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में 29 लाख के पार केस, करीब 55 हजार मौतें, 24 घंटों में आए करीब 69 हजार नए मामले