जम्मू: कोरोना काल में अपने छात्रों तक शिक्षा पहुंचाने के साथ-साथ नए छात्रों की एडमिशन के लिए जम्मू यूनिवर्सिटी अब पूरी तरह से ऑनलाइन हो गयी है. जम्मू यूनिवर्सिटी का दावा है कि अब ऐसी ऑनलाइन प्रणाली तैयार की जा रही है जो भविष्य में शिक्षा का स्वरुप बदल देगी.


जम्मू यूनिवर्सिटी ने सब से बड़ा बदलाव अपने एडमिशन प्रणाली में किया
जम्मू यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफ़ मनोज कुमार धर के मुताबिक जम्मू यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल के समय को यहां की शिक्षा प्रणाली को बदलने में इस्तेमाल किया और उन्होंने इस महामारी को अवसर के रूप में देखा है. जम्मू यूनिवर्सिटी ने सब से बड़ा बदलाव अपने एडमिशन प्रणाली में किया है. कोरोना से पहले यहां प्रवेश पाने के लिए हज़ारो छात्र जमा होते थे - जिन्हें एडमिशन फॉर्म से लेकर फीस जमा करने तक और फॉर्म अटेस्ट करने से लेकर दस्तावेज़ जमा करवाने तक लम्बी क़तारों में लगना पड़ता था. लेकिन, कोरोना काल के बाद अब जम्मू यूनिवर्सिटी ने अपनी सारी एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन कर ली है.


छात्रों को नहीं आना पड़ेगा यूनिवर्सिटी
जम्मू यूनिवर्सिटी का दावा है कि कोरोना से पहले भी हालांकि एडमिशन ऑनलाइन होता थ लेकिन एडमिशन लेने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी आना पड़ता था. लेकिन, अब इस नयी प्रणाली के तहत छात्रों को न तो फीस भरने और न ही अपनी पुराणी डिग्रियां जमा करवाने और न ही फॉर्म अटेस्ट करने के लिए यूनिवर्सिटी आना होगा.


जम्मू यूनिवर्सिटी ने रिसर्च स्कॉलर्स को जर्नल्स और किताबों की ऑनलाइन एक्सेस दी है
जम्मू यूनिवर्सिटी के मुताबिक आने वाला समय ब्लेंडेड एजुकेशन का है जिसमें छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से पढ़ाई कर सकते हैं. जम्मू यूनिवर्सिटी ने कोरोना काल में अपने रिसर्च छात्रों के लिए भी कई अहम बदलाव किये है. जम्मू यूनिवर्सिटी ने रिसर्च स्कॉलर्स को जर्नल्स और किताबों की ऑनलाइन एक्सेस दी है ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो.

नए ऑनलाइन सिस्टम से काफी खुश हैं छात्र
जम्मू यूनिवर्सिटी के छात्र इस नए ऑनलाइन सिस्टम से काफी खुश हैं. छात्रों का दावा है कि हर नया सिस्टम कुछ लाभ और कुछ नुक्सान ले कर आता है. छात्रों का दावा है कि अभी इस नए सिस्टम में कई खामिया है जिन्हे जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. कोरोना काल में जम्मू यूनिवर्सिटी द्वारा किये गए इन बदलावों में सुधार के लिए जम्मू यूनिवर्सिटी ने छात्रों के सुझावों और शिकायतों पर ध्यान देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है.



जम्मू में कोरोना टेस्ट के लिए फीस तय, निजी लैब में 2400 रुपये में होगी जांच



जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने मांगी नए टर्मिनल निर्माण की स्टेटस रिपोर्ट