Jawad Cyclone : देश के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. इन ट्रेनों को जवाद चक्रवात को देखते हुए रद्द किया गया है. दुर्ग रेलवे प्रशासन ने बताया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा आंध्र प्रदेश व उडीसा तट पर संभावित चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है. रेलवे द्वारा रद्द की गई गाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है. इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.


रद्द की गई ट्रेनों का सूची-



  • कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (18517)- कोरबा से चलने वाली गाड़ी

  • विशाखापट्टनम- कोरबा एक्सप्रेस (18518)- विशाखापट से चलने वाली गाड़ी

  • बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस (17481)- बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी

  • रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल (08528)- रायपुर से चलने वाली गाड़ी

  • दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस (18426)- दुर्ग से चलने वाली गाड़ी

  • पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस (18245)- पुरी से चलने वाली गाड़ी


शनिवार से शुरु हो गई है बारिश
बता दें कि शनिवार की सुबह से ही पूरी के चक्रवात के कारण बारिश हो रही है. उम्मीद है कि ये बारिश रविवार को भी जारी रहेगी. अनुमान है कि रविवार को ही चक्रवात जवाद उड़ीसा के तटीय इलाकों से टकराएगा. जिसको लेकर रेलवे ने उड़ीसा और आंध्र प्रदेश की ओर जाने व आने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है. इसमें खास कर दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर की ट्रेन शामिल हैं.


मौसम विभाग का अलर्ट
इससे पहले मौसम विभाग ने भी चक्रवात तुफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. जिसमें समुद्र किनारे न जाने की बात कही गई है. इसके अलावा उड़ीसा के अलावा आस-पास के राज्यों में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.



ये भी पढ़ें-


Bihar Weather: ‘जवाद’ चक्रवात का बिहार में नहीं होगा असर, 5 दिसंबर को बारिश के आसार, कई जिलों में छाया रहा कोहरा


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में खराब मौसम का अलर्ट जारी, जवाद चक्रवात के कारण ये 7 ट्रेनें रद्द