Jawed Habib Controversy: थूककांड पर FIR दर्ज होने के बाद Jawed Habib ने मांगी माफी, कहा- किसी को ठेस पहुंची हो तो दिल से सॉरी
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने थूककांड की वीडियो वायरल होने बाद अब अपनी एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है. हबीब ने कहा है कि अगर किसी को ठेस पहुंची है तो दिल से सॉरी
Jawed Habib Controversy: सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने एक महिला के सिर पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माफी मांग ली है. हबीब ने माफी मांगते हुए कहा कि यह 'हास्यपूर्ण' इरादे से किया गया था. उन्होंने कहा कि अगर इस घटना से किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है. बता दे कि जावेद हबीब को इस घटना के बाद काफी आलोचना का सामना करा पड़ा है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने हबीब के खिलाफ मामले को लेकर FIR भी दर्ज कराई है.
जावेद हबीब ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी
बता दें कि मामले के तूल पकड़ने पर जावेद हबीब ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है. वीडियो में हबीब कहते सुने जा सकते हैं कि, “ मेरे सेमिनार में कुछ वर्ड्स को लेकर कुछ लोगो को ठेस पहुंची है. एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारे जो सेमिनार होते हैं ना ये प्रोफेशनल सेमिनार हैं, मतलाब जो लोग हमारे प्रोफेशन में काम करते हैं और ये लंबे शो होते हैं इसलिए हमें इन्हें थोड़ा हंसी-मजाक वाला बनाना होता है. लेकिन क्या बोलूं एक ही बात बोलता हूं और दिल से बोलता हूं कि अगर आपको सच में ठेस पहुंची है तो माफ कर दें. आई एम सॉरी, दिल से माफी मांगता हूं
View this post on Instagram
मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार के दौरान हबीब ने महिला के बालों पर थूका था
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सेमिनार के दौरान हबीब का एक महिला के बालों पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में हबीब यह कहते हुए सुने गये, "अगर पानी की कमी है ना" और फिर उन्होंने महिला के सिर पर थूक दिया. उन्होंने आगे कहा, "अबे इस थूक में जान है. " वीडियो में दिख रही महिला की पहचान पूजा गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं पूजा ने कहा है, "मैंने वो हेयरकट नहीं कराया. मैं अपने गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लूंगी पर कभी जावेद हबीब से नहीं."
This is Javed Habeeb... Spitting instead of using water... absolutely horrible 🤮🤬 pic.twitter.com/8s7xaE8qfO
— Kungfu Pande 🇮🇳2.0 (@pb3060) January 5, 2022
NCW ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा था
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि उसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स हबीब के थूककांड की वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है और काफी नाराजगी भी जाहिर की है. वहीं, इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला के बाल पर थूकने की बात सामने आ रही है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के उपरांत आरोपी के खिलाफ जो भी आरोप बनेंगे, उसमें उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ का दावा- पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिन्दुओं को दी माफियाओं से मुक्त कराई जमीन