बांदाः दुकान में घुसी जीप, टक्कर लगने से बुजुर्ग शख्स की मौत
बांदा में एक अनियंत्रित बस दुकान में घुस गई. जिसकी टक्कर लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
![बांदाः दुकान में घुसी जीप, टक्कर लगने से बुजुर्ग शख्स की मौत Jeep Hits in shop left one dead in Banda बांदाः दुकान में घुसी जीप, टक्कर लगने से बुजुर्ग शख्स की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/21224740/accident1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांदा, एजेंसी। बांदा जिले के कालिंजर कस्बे में एक अनियंत्रित जीप एक दुकान में घुस गई. उसकी टक्कर लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर कस्बे के बस अड्डे स्थित दुकान में घुस गई. उसकी चपेट में आने से दुकानदार जगन्नाथ कुशवाहा (70), उनकी बहू कल्लो एवं बेटा किशोरीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में जगन्नाथ (70) की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल कल्लो और किशोरीलाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि जीप और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जगन्नाथ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः जालौनः पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर किया नाबालिग के साथ गैंगरेप, गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)