(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील
बादल पत्रलेख जारमुंडी से विधायक हैं और राज्य की गठबंधन सरकार में कांग्रेस के कोटे से मंत्री बने हैं. उनसे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
रांचीः भारत में कोरोना वायरस का असर कम होता नहीं दिख रहा है और लगातार मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार से लेकर अलग-अलग राज्यों के मंत्री भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ताजा मामला झारखंड से है, जहां हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख भी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. मंत्री ने खुद इस बारे में जानकारी दी.
कोरोना से संक्रमित झारखंड सरकार के दूसरे मंत्री
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने आज सुबह ट्वीट कर बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से भी टेस्ट कराने का अनुरोध किया.
अपने ट्वीट में बादल ने लिखा, “मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई है. विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें. आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें.”
सभी राज्यवासियों को जोहार,
मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई हैं।विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें। — Badal (बादल) (@Badal_Patralekh) August 23, 2020
बादल पत्रलेख जारमुंडी से विधायक हैं और राज्य की गठबंधन सरकार में कांग्रेस के कोटे से मंत्री बने हैं. उनसे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन और उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. दोनों ही अपने घर में ही आइसोलेशन में रह रहे हैं.
झारखंड में अबतक 28 हजार से ज्यादा मामले
झारखंड में अबतक कोरोना संक्रमण के 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिर राज्य में अभी भी 9,756 मरीज हैं, जबकि 18507 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अबतक 308 मरीज इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
वहीं देश में एक बार फिर 70 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मरीज सामने आए और 912 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक 30 लाख 44 हजार 940 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 56,706 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
देश में अबतक 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए करीब 70 हजार नए मामले
Health Tips: नींद की कमी से हो सकता है शरीर में दर्द, जानें क्या हैं वैज्ञानिक कारण