झारखंड: टॉपरों से किया वादा पूरा करेंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, खरीद ली दो ऑल्टो कार
23 सितंबर को रांची स्थित झारखंड विधानसभा के परिसर में टॉपर्स को सम्मानित करने की तैयारी है. शिक्षा मंत्री स्टेट टॉपर्स को ऑल्टो कार देकर पुरस्कृत करेंगे.
रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो राज्य के टॉपरों से अपना वादा निभाने वाले हैं. उन्होंने मैट्रिक और इंटर के राज्य टॉपरों को देने के लिए दो ऑल्टो कार खरीद ली हैं. वो जल्द ही एक समारोह में दोनों टॉपरों को ये कार देने वाले हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि वे टॉपर्स को ऑल्टो कार देंगे. अब वो अपना वादा निभाने जा रहे हैं.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर कहा, "ये उन होनहारों के लिए जिन्होंने राज्य के मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए, पहला स्थान हासिल किया."
ये उन होनहारों के लिए.. जिन्होंने ने राज्य के मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाकर ,प्रथम स्थान प्राप्त किया है।#ON_23_09_20 Wednesday स्व•बिनोद बिहारी महतो जयंती दिवस के शुभ अवसर पर। pic.twitter.com/Zks7DUld20
— Jagarnath Mahto (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) September 20, 2020
मैट्रिक परीक्षा में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार और इंटर की परीक्षा में अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल (JAC) ने जुलाई में मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी किया था. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने उसी समय टॉपर्स को कार देने की घोषणा कर दी थी. अब 23 सितंबर को रांची स्थित झारखंड विधानसभा के परिसर में टॉपर्स को सम्मानित करने की तैयारी है. शिक्षा मंत्री स्टेट टॉपर्स को ऑल्टो कार देकर पुरस्कृत करेंगे.
समारोह में राज्य सरकार की ओर से परीक्षाओं में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन से पास करने वालों छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के टॉपर्स को भी राज्य सरकार सम्मानित करेगी.
ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ऑल्टो बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, kwid और RediGo से है असली मुकाबला
10 राज्यों में एहतियात के साथ खुलेंगे स्कूल, धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में भी जुट सकेंगे 100 लोग