Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. समर्थक और परिचित उन्हें बधाई देने उनके आवास पहुंच रहे हैं. इस बीच उन्होंने ऐसे लोगों से अपील की है कि वे बुके लेकर उनके घर ना आएं बल्कि उनके लिए कोई किताब लेकर आएं.
हेमंत सोरेन ने 'एक्स' पर लिखा, ''पूरे देश से मिल रही शुभकामनाओं के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद. 2019 की तरह पुनः सभी से अनुरोध करूंगा कि अगर आप मुझसे मिलने आ रहे हैं तो "बुके" की जगह "बुक" अर्थात किताब दें. जेल में रहने के दौरान आप सबके द्वारा उपहार स्वरूप दी गई किताबों को पढ़ने का काफ़ी समय मिला, इसके लिए सभी का धन्यवाद.'' इसी साल जनवरी में हेमंत सोरेन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में गिरफ्तार किया था जिसका जिक्र कर वह विरोधी बीजेपी पर अक्सर निशाना साधते हैं.
हेमंत ने किया सरकार बनाने का दावा पेश
हेमंत सोरेन ने आज राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. हेमंत ने 'एक्स' पर तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है, ''महामहिम से मिलकर INDIA गठबंधन सरकार गठन के लिए सभी विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.'' हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जेएमएम को 34 सीटें मिली हैं और इसने 2019 के प्रदर्शन को भी सुधारा है. जबकि इसकी सहयोगी कांग्रेस को 16, आरजेडी को चार और सीपीआई-एमएल को दो सीटें मिली हैं.
दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी 21 सीटें ही जीत पाई और पिछले चुनाव के मुकाबले उसे चार सीटें कम मिली हैं. इसकी सहयोगी आजसू, जेडीयू और एलजेपी रामविलास ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह