रांची: झारखंड में लंबे समय बाद पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 883 पर स्थिर रही. राज्य में कोविड-19 के 323 नए मामले सामने आने अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख एक हजार 287 हो गयी.


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई और वायरस से मरने वालों की संख्या 883 पर स्थिर रही. झारखंड राज्य में 95,208 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 51,96 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 883 मरीजों की मौत हो चुकी है.


बीते दिन झारखंड कुल 31,071 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 323 संक्रमित पाए गए. इन संक्रमितों में रांची में 109, धनबाद में 35 और पूर्वी सिंहभूम में 31 नए संक्रमित पाए गए.


देश में कोरोना की स्थिति
देश कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 81 लाख से ज्यादा हो गई है. अच्छी बात ये है कि संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 74 लाख के पार चली गई. मंत्रालय ने बताया कि 1,21,090 लोगों की मौत हुई है और इलाज के बाद 73,73,375 लोग ठीक हो चुके हैं.


देश में कोरोना की रिकवरी दर में भले ही बढ़त देखने को मिल रही है, लेकिन अब डॉक्टरों और मरीजों को इससे उबरने के बाद की स्थिति की चिंता सता रही है. डॉक्टरों ने एक नए ट्रेंड पर गौर फरमाया है कि नेगेटिव पाए गए मरीजों में अब सांस लेने में तकलीफ, तनाव, मधुमेह, दिल की बीमारी, किडनी, अग्नाशय में दिक्कत और शारीरिक थकान जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं.


ये भी पढ़ें-
Covid 19 : भारत में दिसंबर तक आ जाएगी Oxford की कोरोना वैक्सीन?

मेरठः अब कोरोना और वायु प्रदूषण से निजात दिलायेगा सामवेद पारायण यज्ञ