Crime News: झारखंड के देवघर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
Jharkhand Crime News: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand Police Arrested Cyber Criminals: झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से 17 मोबाइल फोन (Mobile Phone), 22 सिमकार्ड, 4 बैंक खाते, एक चेकबुक, 3 ATM कार्ड की बरामदगी हुई है. साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है जिसका नतीजा है कि राज्य से साइबर अपराधियों की बड़ी पैमाने पर गिरफ्तारियां हो रही है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि 'देवघर पुलिस कप्तान श्री धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर देवघर जिले के साइबर DY.SP के नेतृत्व में बड़ी सफलता 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार 17 मोबाइल, 22 सिमकार्ड,04बैंक खाते 1 चेकबुक 3 ATM कार्ड की बरामदगी हुई.
#देवघर पुलिस कप्तान श्री धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर देवघर जिले के साइबर DY.SP के नेतृत्व में बडी़ सफलता 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार 17 मोबाइल, 22 सिमकार्ड,04बैंक खाते 1चेकबुक 3 ATM कार्ड की बरामदगी हुईं।@JharkhandPolice @DCDeoghar @DigDumka pic.twitter.com/jx3xFX4V3g
— Deoghar Police (@DeogharPolice) November 15, 2021
पहले भी गिरफ्त में आ चुके हैं साइबर ठग
ये पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने साइबर अपराधियों को पकड़ा है. हाल ही में देवघर जिले में पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. देवघर के साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के गांव कर्णपूरा, मधुपुर थाना क्षेत्र के गांव बावनबीघा, पथरौल थाना क्षेत्र के गांव रंगासिरसा, मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के गांव पंचरूखी और कानो से कुल 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है.
सुमित प्रसाद ने बताया था कि गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 16 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 16 पासबुक, एक चेकबुक, 6 एटीएम और कुल 48,000 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: