2000 Rupee Currency Note: 2000 के नोट पर आरबीआई (RBI) द्वारा लिए गए फैसले के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hement Soren) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना बोला है. सीएम सोरेन ने कहा कि, 'यह केंद्र सरकार का राजनैतिक निर्णय है और इन्हें लगता है कि, ऐसे निर्णयों से वो अपने राजनैतिक वजूद को बचा पाएंगे. मगर अब देश की जनता बहुत अच्छी तरह से चीजों को समझ रही है. मुझे लगता है कि जिस उम्मीद के साथ केंद्र की सरकार चुनी गई है, वो सभी उम्मीदें चकनाचूर हो गई हैं.'


2000 के नोट कब तक रहेंगे सर्कुलेशन में?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि, ये वैध मुद्रा बनी रहेगी. रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें.आरबीआई ने बताया कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) में बने रहेंगे. यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा. आरबीआई ने कहा कि आप 23 मई से एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदल या जमा कर सकते हैं. इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा.






बैंक खोलेंगे स्पेशल विंडो
आरबीआई ने कहा कि आप 23 मई से एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदल या जमा कर सकते हैं. इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा. इसके अलावा आरबीआई नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखाएं खोलेगी. आरबीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोटों को छापना हमने बंद कर दिया था. सरकार ने नवंबर 2016 में नोटबंदी कर 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे. बाद में 500 और 2000 हजार रुपये जारी किए गए थे. 




ये भी पढ़ें: Jharkhand News: शिक्षकों से बोले CM हेमंत सोरेन, कहा- 'ऐसा प्राइज देंगे कि आप सोच भी नहीं सकते'