2000 Rupee Currency Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2 हजार के नोट को वापस लेने के फैसले की सराहना करते हुए बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे (Nishikand Dubey) ने कहा है कि इस फैसले से देश और देश की जनता खुश है. लेकिन कांग्रेस (Congress) के भ्रष्ट लोगों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. उन्होंने आरबीआई के फैसले को सही ठहराते हुए यह भी कहा कि इससे कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अवैध राजनीतिक फंड पर भी असर पड़ेगा.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में दिए गए अपने पुराने भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, मैंने पूवार्नुमान लगाया था कि दो हजार रुपये का नोट बंद हो सकता है और आज आरबीआई की तरफ से ये घोषण हो भी गई. इस निर्णय से देश खुश, जनता खुश, हम खुश लेकिन कांग्रेस के भ्रष्ट लोगों के बुरे दिन शुरू.
निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्होंने पहले अनुमान लगाया था कि वित्त अधिकारी बढ़ते भ्रष्टाचार और अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों में 2 हजार के नोट की भूमिका को देखते हुए, इन नोटों को वापस लेने के लिए कदम उठा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज आरबीआई ने आधिकारिक तौर पर इन नोटों को वापस लेने के फैसले की घोषणा की है. यह कदम सीधे कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अवैध राजनीतिक फंड को प्रभावित कर सकता है और वे इस पहल की सराहना करते हैं.
2000 के नोटों के लेकर आरबीआई का ये है कहना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो हजार रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की है. इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. आरबीआई ने देश के सभी बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है. बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे. इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट पर RBI के फैसले पर CM केजरीवाल बोले- 'इसीलिए हम कहते हैं PM पढ़ा लिखा...'