Jharkhand Panchayat Election 2022: झारखंड में चल रही पंचायत चुनावों की प्रक्रिया में 24 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनावों के लिए कुल 35,976 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों में 1,047 पंचायतों के लिए 24 मई को मतदान होगा. इस चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन दो मई तक कुल 35,976 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे. तीसरे चरण के लिए 25 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई और सात मई नाम वापस लिए जा सकेंगे.



दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होगा
तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 912, पंचायत समिति के लिए 4,986, मुखिया के लिए 7,336 और पंचायत सदस्य के लिए कुल 22,742 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं. तीसरे चरण में 128 जिला परिषद सदस्यों को चुनने के लिए मतदान होगा. इससे पूर्व झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 जिलों में कुल 29347 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसके लिए मतदान 19 मई को होगा. राज्य में पहले चरण के लिए 21 जिलों में कुल 39513 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसके लिए मतदान 14 मई को निर्धारित है.


Giridih News: गिरीडीह के सरकारी अस्पताल में चार दिन की बच्ची को चूहों ने कुतरा, नवजात की हालत नाजुक

तीसरे चरण में 19 जिलों में होगा चुनाव
तीसरे चरण के कुल 15376 पदों में महिलाओं के लिए 8761 पद आरक्षित हैं. यानी 56.28 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. तीसरे चरण में राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव होगा लेकिन, रांची की बात करें तो इस जिले में चार प्रखंड ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली में निर्वाचन होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नामांकन की अंतिम तारीख 2 मई तक दाखिल 35976 नामांकन में ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 14092 महिलाओं ने नामांकन किया है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में आज Petrol- Diesel की क्या है नई कीमत? चेक करें अपने स्टेट की Fuel की ताजा रेट लिस्ट