Jharkhand Assistant Teachers Appointment: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की कैबिनेट ने राज्य के स्कूलों में 50 हजार सहायक शिक्षकों (Assistant Teachers) की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बुधवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनट की बैठक में मंजूर किए गए प्रस्ताव के अनुसार प्राइमरी स्कूलों में 20 हजार 825 और मिडिल स्कूलों में 29 हजार 175 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. कैबिनेट सेक्रेटरी वंदना डाडेल (Vandana Dadel) ने बताया कि बैठक में कुल 38 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. राज्य में अराजपत्रित श्रेणी के सभी पुलिसकर्मियों को अब प्रतिवर्ष एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश (कंपनसेटरी लीव) भी मिलेगा. इस फैसले से सिपाही, हवलदार, अवर निरीक्षक और निरीक्षक स्तर तक के पुलिसकर्मी लाभान्वित होंगे.
बढ़ाई गई छात्रवृत्ति की राशि
कैबिनेट ने राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि भी बढ़ा दी है. कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों को पहले प्रतिमाह पांच सौ रुपये की छात्रवृत्ति मिलती थी, अब यह राशि 1000 रुपये कर दी गई है. इसी तरह कक्षा 5 से 6 के बच्चों को अब 1000 की जगह 1500, कक्षा सात से आठ तक के बच्चों को 1500 की जगह 2500 रुपये और कक्षा 9 से 10 तक के बच्चों को 2250 के बजाय 4500 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी.
बदला गया मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का नाम
राज्य में लागू मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का नाम बदलकर सावित्री बाई फूलो समृद्धि योजना कर दिया गया है. इस योजना के तहत कक्षा 8 और 9 की बालिकाओं को 2500 रुपए, 10वीं में 5000 रुपए, 11वीं और12वीं में 5000 रुपए एवं 18 से 19 वर्ष की आयु पूरी होने पर एकमुश्त 20000 रुपये की सहायता दी जाएगी.
ये भी जानें
एक अन्य प्रस्ताव के अनुसार धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के अंतर्गत नवसृजित 3 डिग्री कॉलेजों के लिए भी 87 पद स्वीकृत किए गए हैं. इसी तरह रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत नवगठित कोलेबिरा डिग्री कॉलेज में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के लिए 87 पद सृजित किए गए. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में अब तक 15 लाख परिवार को लाभ मिलता है, अब इस योजना में कुल 20 लाख परिवार लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें:
Prem Prakash Arrested: सीएम हेमंत सोरेन का करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, कल छापेमारी में मिली थीं दो AK- 47 राइफल
Jharkhand ED Raid: प्रेम प्रकाश के ठिकाने से AK-47 राइफलें बरामद, BJP सांसद बोले- NIA करे जांच