Dumka Crime News: दुमका पुलिस ने भारत फाइनेन्स कंपनी के एजेंट से लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटा गया टैब और घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट मामले में जेल की हवा भी खा चुका है. रामगढ थाना क्षेत्र के दामोडीह डंगाल में तीन अप्रैल को दीनदहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया था. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने भारत फाइनेन्स कंपनी के एजेंट अभिषेक की पिटाई कर पैंसठ हजार रुपए, टैब और मोबाइल को लूट लिया.


फाइनेन्स कंपनी के एजेंट से लूटकांड का खुलासा


अभिषेक ने घटना की रिपोर्ट रामगढ़ थाना में दर्ज करवाई. पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम को छापेमारी और बरामदगी के काम में लगाया गया. तफ्तीश के दौरान पुलिस को वारदात का सुराग मिला. 13 अप्रैल को आरोपी विकास राज हेंब्रम को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में आरोपी विकास राज टूट गया और घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर एजेंट से लूटा गया टैब और वारदात में इस्तेमाल बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया.


एक गिरफ्तार, 5 फरार की तलाश में जुटी पुलिस


लूटकांड में शामिल शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही शेष अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी विकास राज हेम्ब्रम रामगढ़ का रहनेवाला है. फिलहाल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गांव में रहकर वरदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी विकास राज हेम्ब्रम का आपराधिक इतिहास रहा है. जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है. 


सचिवालय घेराव को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं को नोटिस, पुलिस जल्द करेगी पूछताछ