International Yoga Day 2023: झारखंड के जमशेदपुर जिले में आज बिरसानगर गुड़िया मैदान में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो सहित बीजेपी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जनता ने भाग लिया. बता दें कि, पतंजलि योगपीठ की योग प्रशिक्षक सुधा झा के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मीडिया से कहा कि, योग ने विश्व में एक पहचान बनाई है. जब प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में यह प्रस्ताव दिया था, उस समय 175 देशों ने इसका समर्थन किया था. प्रधानमंत्री कार्यकाल का 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के रूप में जाना जाता है. उसी तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भी 9 साल पूरे हुए हैं. आज अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे विभिन्न देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है. सबसे खुशी की बात यह है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र संघ में योग दिवस मना रहे हैं.
विश्व को जोड़ने का काम कर रहा योग
योग केवल दिल दिमाग को जोड़ने का काम नहीं करती है, बल्कि विश्व को जोड़ने का काम करती है. वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को हम योग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. वहीं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि, सभी लोगों को प्रण लेना चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के लिए सवेरे एक घंटे का समय हम निकालेंगे. उन्होंने आगे कि, योग कर स्वस्थ रहें, निरोग रहे और राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करें. योग करने से मन स्थिर रहता है, शरीर स्वस्थ रहता है.