Ranchi Love Jihad: राजधानी रांची में एक बार फिर धर्म प्रवर्तन का मामला सामने आया है. दरअसल मुंबई की एक मॉडल ने रांची के एक युवक पर जबरदस्ती धर्म प्रवर्तन करने का दबाब डालने का आरोप लगाया है. आरोपी युवक तनवीर खान रांची में यश मॉडलिंग नामक एजेंसी का संचालक है. मॉडल ने सोशल मीडिया पर आकर ये बात कही है. उसने कहा कि वह रांची के एस मॉडलिंग में काम किया करती थी जहां दोनों के बीच जान पहचान हो गई, फिर धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया.
उसने कहा कि तनवीर ने नजदीकियों का फायदा उठाकर चुपके से उसकी प्राइवेट फोटो निकाल ली और अब वह उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है और उसपर धर्म प्रवर्तन का दबाब बना रहा है. मॉडल ने एक वीडियो जारी कर बताया कि अब तनवीर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. तनवीर ने उससे कहा है कि वह जेल जाने से पहले उसके परिजनों और उसे जान से मार डालेगा. अगर ऐसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी झारखंड पुलिस की होगी क्योंकि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस खामोश है.
तनवीर ने वीडियो जारी कर आरोपों को बताया बेबुनियाद
युवती के आरोपों के जवाब में तनवीर खान ने एक वीडियो जारी कर मॉडल के आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि मॉडल उल्टा उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. तनवीर ने आगे बताया कि मॉडल उसके साथ काम किया करती थी और उसने उल्टा उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की. तनवीर ने कहा कि मॉडल ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिल कर उसपर दबाब डाला कि उसके पास हजारों मॉडल का जो डाटा है वह उसे दे दे.
मामले पर राजनीति शुरू, कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने दी ये चेतावनी
इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी नेता प्रतुल शहदेव ने कहा की आज हमारे समाज की बेटी हम सभी से न्याय मांग रही है, ये शर्म की बात है कि पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि ऐसे में आरोपी को भागने का मौका मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि आरोपी फरार हुआ तो बीजेपी बेटी को न्याय दिलाने के लिये सड़क पर उतरेगी. वहीं कांग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर फ्रंट फुट पर आ गई है, कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि ऐसी घटना समाज में अराजकता उत्पन्न करती हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष होकर काम करे, उन्होंने कहा कि यह मामला सरकार की नज़र में आ चुका है, इस मामले पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस बोली- साक्ष्य सही पाए गए तो आरोपी बचेगा नहीं
मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है. पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रांची पुलिस कप्तान कौशल किशोर ने कहा कि मॉडल ने 29 तारीख को बारसवा थाने में मामला दर्ज कराया है. महाराष्ट्र पुलिस द्वारा भी मामले में जीरो एफआईआर की गई है, हालांकि मामला रांची का है इसलिये रांची पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: चतरा में रेलवे की कंस्ट्रक्शन साइट पर उग्रवादियों का हमला, कर्मियों को पीटा