झारखंड में पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी के लिए आधार कार्ड की होगी जरूरत, मंत्री हफीजुल हसन ने दी जानकारी
झारखंड में सरकार ने पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी देने के नियम तय कर दिए हैं. यहां जानें की यह लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करना है और उसकी प्रक्रिया क्या होगी.
![झारखंड में पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी के लिए आधार कार्ड की होगी जरूरत, मंत्री हफीजुल हसन ने दी जानकारी Aadhar cards will be required to give a subsidy of Rs 25 per litre petrol Jharkhand Minister Hafizul Hassan झारखंड में पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी के लिए आधार कार्ड की होगी जरूरत, मंत्री हफीजुल हसन ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/ec9585d4a42949148e3f813943165d85_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Subsidy on petrol In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी पाने के लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren) ने नियम तय कर दिए हैं. झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन (Hafizul Hassan) ने बताया कि आधार कार्ड (AADHAR card) की अनिवार्य होगा. बता दें सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐप (CM Support APP) बना रही है. इसके तहत दोपहिया वाहनों को एक महीने में अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी.
मंत्री हसन ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल तक वह लोग भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि अगर कोई इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे वह राज्य के NFSA या JSFSS का राशन कार्डधारी हो. साथ ही राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड संख्या का भी जिक्र हो.
Aadhar cards will be required (to give a subsidy of Rs 25 per litre petrol for a maximum of 10 litres in a month for 2-wheelers, via an app launched by Jharkhand CM Hemant Soren). It will also be given to non-license holders till April 1: Jharkhand Minister Hafizul Hassan pic.twitter.com/Fxnz96QW5s
— ANI (@ANI) January 19, 2022
क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस?
जो भी व्यक्ति इस योजना में खुद को रजिस्टर करना चाहता है उसका मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट, आधार से लिंक होना चाहिए. साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, आवेदन करने वाले के नाम हो और वह दोपहिया वाहन झारखंड के ही किसी जिले में पंजीकृत हो.
योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले को एप में राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा, जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
OTP वेरिफिकेशन के बाद आवेदन करने वाला राशनकार्ड में अपना नाम चुनते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर की जानकारी देंगे.
आवेदन का वाहन संख्या जिला परिवहन पदाधिकारी के पास जायेगा, जिसे वह वेरिफाइ करेंगे. जिला परिवहन अधिकारी के पास से वेरिफिकेशन के बाद सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास जाएगी.
250 रुपये तक की सब्सिडी का मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग तथा एनआईसी के कोआर्डिनेशन से एक एप विकसित किया जा रहा है, जिसमें पेट्रोल की खरीद की जानकारी देने के बाद लाभार्थी परिवार के खाते में प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी की रकम सरकार ट्रांसफर करेगी.
इसमें राशन कार्डधारी लाभार्थी परिवार को महीने में अधिकतम 250 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी.
Noida Loot News: नोएडा के पॉश इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)