Abp C Voter Survey: क्या बीजेपी झारखंड में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है? सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब
Abp C Voter Survey: झारखंड में जिस तरह के राजनीतिक परिदृश्य सामने आ रहे हैं ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर एबीपी सीवोटर ने सर्वे कराया है.
Jharkhand News: झारखंड में सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) को बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया. उधर, जेएमएम के गठबंधन के नेताओं को टूट-फूट की आशंका के बीच हैदराबाद भेज दिया गया था. हालांकि उनकी वापसी 5 फरवरी को होने जा रहे फ्लोर टेस्ट से पहले हो रही है. उधर, बहुमत साबित करने के लिए इतना लंबा वक्त देने पर यह सवाल उठने लगे कि कहीं बीजेपी झारखंड (Jharkhand) में सरकार बनाने की कोशिश तो नहीं कर रही क्योंकि कुछ विधायक ऐसे थे जो हैदराबाद नहीं गए थे. झारखंड की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति को लेकर एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे में लोगों ने क्या जवाब दिया.
क्या बीजेपी झारखंड में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है? यह सवाल त्वरित सर्वे में शामिल लोगों से किया गया. इनमें से 65 फीसदी ने माना कि 'हां' बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन 21 फीसदी ने कहा कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने की कोशिश नहीं कर रही है. वहीं, 14 फीसदी ऐसे हैं जिन्होंने अपना जवाब 'कह नहीं सकते' में दिया है.
क्या BJP झारखंड में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है?
हां- 65%
नहीं- 21%
कह नहीं सकते- 14%
झाऱखंड के गठबंधन की सरकार के 35 विधायकों को हैदराबाद भेजा गया था. जबकि लोबिन हेम्ब्रोम और सीता सोरेन समेत कुछ विधायक रांची में ही रहे. विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान ये नेता सीएम चंपई सोरेन के समर्थन में वोट देंगे या नहीं, इसको लेकर भी सवाल बना हुआ है.
(Disclaimer: बिहार-झारखंड में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक पारा गर्म है. इसी मुद्दे पर abp न्यूज़ के लिए C-VOTER ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 हजार 299 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 3 फरवरी 2024 को किया गया. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)
ये भी पढ़ें- Abp C Voter Survey: क्या चंपई सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाने में जानबूझकर देरी की गई? सर्वे ने किया हैरान