Abp C Voter Survey: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का क्या लोकसभा चुनाव में पड़ेगा असर? सर्वे में मिला ये जवाब
Abp C Voter Survey: जेएमएम के नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद क्या लोकसभा चुनाव पर इसका असर होगा? इसको लेकर एबीपी ने सीवोटर के साथ एक सर्वे कराया है.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब लोकसभा चुनाव नजदीक है. झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. बीते दिनों हेमंत सोरेन ने दावा किया था कि इंडिया गठबंधन 14 में से 13 सीटें अपने नाम करेगी. चूंकि अब हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है तो इससे लोकसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, इसको लेकर एबीपी के लिए सीवोटर ने सर्वे किया है. जिसमें अलग-अलग तरह के सवाल लोगों से पूछे गए. आइए जानते हैं क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे...
सीवोटर के सर्वे में लोगों के सामने कुछ सवाल रखे गए थे जैसे कि क्या आदिवासी वोटर बीजेपी से नाराज हैं? हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इससे इंडिया ब्लॉक को फायदा होगा? क्या इससे हेमंत की सियासी करियर खत्म हो जाएगा? कुल 42 प्रतिशत लोगों ने माना कि आदिवासी वोटर बीजेपी से नाराज हैं जबकि 33 फीसदी का मानना है कि हेमंत की गिरफ्तारी से बीजेपी को फायदा होगा. केवल 6 प्रतिशत लोगों ने माना है कि इंडिया ब्लॉक को फायदा होगा. वहीं, 6 प्रतिशत ऐसा मानते हैं कि इससे हेमंत का सियासी करियर खत्म हो जाएगा. वहीं, सर्वे में शामिल 13 फीसदी लोगों ने 'कह नहीं सकते' में जवाब दिया.
लोकसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का क्या असर पड़ेगा?
आदिवासी वोटर BJP से नाराज 42%
BJP को फायदा 33%
'INDIA' को फायदा 6%
हेमंत का सियासी करियर खत्म 6%
कह नहीं सकते- 13%
हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत ने पद से इस्तीफा दे दिया था और चंपई सोरेन को उनकी जगह पर सीएम चुना गया था. चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ले ली है और अब 5 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा.