ABP Cvoter Opinion Polls: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एबीपी का सीवोटर सर्वे आ गया है. एबीपी के ताजा ओपीनियन पोल में झारखंड के बारे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. पोल रिजल्ट में बताया गया है कि झारखंड में बीजेपी के पक्ष में पहले की तुलना में बेहतर माहौल बना है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या बीजेपी पांच साल पहले वाला रिजल्ट दोहरा पाएगी या फिर उससे बेहतर परफार्म करेगी. झारखंड की वीवीआईपी (VVIP Seats) सीटों पर बीजेपी (BJP) का क्या हाल रहेगा? अगर वीवीआईपी सीट के मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया तो क्या वे उस सीट पर बीजेपी को जीत दिला पाएंगे? इसको लेकर एबीपी के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है. जानिए, ताजा सर्वे के नतीजे...
VVIP सीट पर बीजेपी की जीत के संकेत
झारखंड में तीन संसदीय सीटों को वीवीआईपी श्रेणी में है. इनमें गोड्डा से निशिकांत दुबे सांसद हैं. एबीपी ओपिनियन पोल में वह काफी अंतर से आगे चल रहे हैं. वह इस बार भी चुनाव जीत सकते हैं. इसी तरह जमशेदपुर लोकसभा सीट से अर्जुन मुंडा कम अंतर से ही सही आगे चल रहे हैं. कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी सर्वे नतीजे में बड़ी अंतर से जीतती दिखाई दे रही हैं.
आदिवासी मतदाताओं के बीच BJP का बढ़ा आधार
एबीपी ताजा सर्वे पोल में इस बात के भी संकेत मिले हैं कि झारखंड में बीजेपी के वोट बैंक का आधार बढ़ा हैं. आदिवासी मतदाताओं के बड़े समूह को अपने हिस्से में बीजेपी अपने पक्ष में करती हुई दिखाई दे रही है. गुजरात, एमपी और छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में बीजेपी की अच्छी पकड़ का असर यहां पड़ सकता है. ऐसे में झारखंड में बीजेपी के पक्ष में सीटों का आंकड़ा 2019 से भी बेहतर हो जाए, तो चौंकाने वाली बात नहीं होगी. ऐसा इसलिए कि हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की हालिया जीत से पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
2019 में बीजेपी 14 में से 11 सीटें जीतने में हुई थी कामयाब
बता दें कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को इनमें से 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस के खाते में सिंहभूमि, झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में राजमहल सीट और गिरिडीह सीट पर एजेएसयू के प्रत्याशी को जीत मिली थी. इस बार झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर है.
Garhwa News: घर में सोए लोगों पर हाथियों ने किया हमला, जान बचाने का नहीं मिला मौका, महिला की मौत