झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में एक लड़की को जिंदा जलाने के आरोपी शाहरुख का एक की करतूतों से लोगों में आक्रोश है.इस बीच शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है.इसमें वह पुलिस की कस्टडी (Police Coustdy) में है. उसे पुलिसवाले जब एक जीप में बैठाने के लिए ले जा रहे थे तो वह हंसता हुआ नजर आ रहा है.शाहरुख के हाथों में बेड़ियां लगी हैं और कुछ पुलिसवालों से वो घिरा हुआ है. 


कहां बनाया गया वायरल वीडियो


शाहरुख की इस कुटिल मुस्कान का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया.यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को दिल्ली बीजेपी के नेता होने का दावा करने वाले अखिलेश कांच झा ने ट्वीट किया है.इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शाहरुख को जब पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाने ले जा रही थी तब वह हंस रहा था. इसके बाद वो पुलिस की गाड़ी में बैठने के बाद भी मुस्कुरा रहा है.वो अपनी गालों और चेहरे पर हाथ फेरता हुआ नजर आ रहा है. 






झारखंड के दुमका की इस लड़की ने मरने से पहले आरोप लगाया था कि शाहरुख उसे पिछले करीब 2 साल के परेशान कर रहा था.लड़की का आरोप था कि शाहरुख ने उसकी एक सहेली से उसका मोबाइल नंबर लिया था.जब लड़की ने शाहरुख से मोबाइल पर बात करने से इनकार कर दिया था तब शाहरुख ने उसे जिंदा जला दिया था.


लड़की ने क्या आरोप लगाए थे


इससे लड़की 90 फीसदी तक जल चुकी थी. लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा था कि शाहरुख ने फोन कर उन्हें बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.उसने बताया कि 23 अगस्त को जब वह अपने घर में सो रही थीं तब शाहरुख ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी. इस घटना के बाद से शाहरुख फरार हो गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 


पीड़ित लड़की को गंभीर रूप से जली हालत में रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था.वहां करीब पांच दिन के इलाज के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई थी. आज उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान वहां लोगों में नाराजगी भी देखी गई. गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिजनों के लिए इंसाफ की मांग की. शहर में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. 


ये भी पढ़ें


Ankita Murder Case: मंत्री चंपई सोरेन बोले- बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल करवाएगी सरकार


Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में झारखंड सरकार ने मानी गलती, मंत्री बन्ना गुप्ता बोले 'हुई है चूक'