Jharkhand News: नहाते समय गड्ढे में डूबा 8 साल का बच्चा, एंबुलेंस नहीं मिली तो ऐसे पहुंचाया गया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत
Jharkhand Student Drown: दरअसल मामला तब की है जब छात्र और उसके दोस्त स्कूल के पीछे करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट कंपनी परिसर के खोदे गए गड्ढे के पास पहुंच गया.
![Jharkhand News: नहाते समय गड्ढे में डूबा 8 साल का बच्चा, एंबुलेंस नहीं मिली तो ऐसे पहुंचाया गया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत Adityapur 8 year old kid dies by drowning Ambulance Unavailable Ward Parshad took him on scooty ann Jharkhand News: नहाते समय गड्ढे में डूबा 8 साल का बच्चा, एंबुलेंस नहीं मिली तो ऐसे पहुंचाया गया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/ab8d9e47c03f7884f60f616aa1a4ac7c1693310425454694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Adityapur Student Drown: झारखंड के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया स्थित बेसिक स्कूल में 8 वीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छात्र मंगलवार (29 अगस्त) को अपने दो दोस्तों साथ स्कूल की टिफिन ब्रेक में बाहर निकला, इसके कुछ देर बाद वह बगल में मौजूद एक गड्ढे में फिसल कर गिर गया. इसकी सूचना जैसे ही स्कूल प्रबंधन एवं स्थानीय पार्षद को मिली आनन फानन में वे लोग मौके पर पहुंचे जहां बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा था.
स्नान करने के दौरान डूब गया छात्र
दरअसल मामला तब की है जब छात्र और उसके दोस्त स्कूल के पीछे करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट कंपनी परिसर के खोदे गए गड्ढे के पास पहुंच गया. वहां वह गड्ढे में घुसकर स्नान करने लगा, इस दौरान गहरे पानी में जाने से अचानक से और डूब गया. उसके अन्य दोस्तों ने जब उसे डूबते देखा तो मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन एवं स्थानीय पार्षद आनन फानन मौके पर पहुंचे, जहां बच्चे को गोताखोर की मदद से छात्र को बाहर निकाला गया, लेकिन मौके पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर डूबे हुए बच्चे की स्थिति गंभीर होने लगी.
एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर स्थानीय वार्ड पार्षद ममता बेज ने अपनी स्कूटी पर बच्चे को सवार कर गम्हरिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया है. मृत बच्चों की पहचान शुभंकर मंडल के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनोज कुमार, बीईईओ सुब्रतो महतो, सीडीपीओ समेत आदित्यपुर थाना पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली.
विद्यालय प्रबंधन पर मामला दर्ज करने की मांग की
ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है. मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक बास्को नगर का रहने वाला था. मृतक दो भाई था. बड़ा भाई एसएस हाई स्कूल में पढ़ता है और उसके पिता अनंत लाल मंडल निजी कंपनी में काम करते है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: जयराम रमेश के बयान पर मनोज तिवारी का पलटवार- 'कांग्रेस को नहीं पता रोजगार और नौकरी में फर्क'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)