Jharkhand Naxalite: छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, जंगल में इस वारदात को किया अंजाम
West Singhbhum Naxalite Attack: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में चक्रधरपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है.
Jharkhnad Naxalite News: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद झारखंड में एक बार फिर नक्सल गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है. पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के चाईबासा में नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण साइट पर जमकर तांडव मचाया है. दरअसल, चक्रधरपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है.
दरअसल, पश्चिमी सिंहभूम जिले के सबसे ज्यादा उग्रवाद प्रभावित अनुमंडल मनोहरपुर के आनंदपुर थाना अंतर्गत तिरिंगदीरी गांव से रानाबुरु तक सड़क बनाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में जगलों से घिरे इस क्षेत्र में सड़क बनाने वाली कंपनियों से नक्सली लगातार संपर्क कर उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सड़क बनाने वाली कंपनियों ने नक्सलियों की बातों को दरकिनार करते हुए अपना काम जारी रखा है, जिसे देखते हुए आज एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया. दरअसल, सड़क बनाने वाले मजदूरों ने जानकारी दी कि, काम में लगाए गए एक जेसीबी को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया.
जवानों के सर्च ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में पड़ने वाले बीहड़ जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ हाल के दिनों में जवानों की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जवानों के इस अभियान से नक्सलियों में बौखलाहट है. इसी के फलस्वरूप उन्होंने उपद्रव मचाया है. वहीं 16 और 19 अप्रैल को चाईबासा जिले में अभियान में लगे सुरक्षा बलों को उड़ाने के लिए कई जगह से भूमिगत आईइडी बमों को कोबरा बटालियन और पुलिस बल ने जप्त किया. इसकी सूचना पुलिस ने सार्वजनिक की थी, जिसके बाद से ही नक्सलियों में काफी ज्यादा आक्रोश देखा गया था.
हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती पूरे मनोहरपुर अनुमंडल में की गई है. वहीं सड़क निर्माण का कार्य किस कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है इसकी भी जानकारी अभी तक विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है.