Jharkhand News: मणिपुर के बाद अब झारखंड में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, पेड़ से बांधकर फरार हुए युवक
Giridih Crime News: महिला ने उन लोगों का नाम भी पुलिस को बता दिया है जिसने उसे पेड़ से बांध कर पीटा है और उसके कपड़ा को फाड़ा है. महिला से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है.
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह से एक शर्मसार करने वाली खबर आई है. यहां एक महिला को पेड़ से बांधा गया. इसके बाद महिला की पिटाई की गई और कपड़े भी फाड़ दिए गए. यह पूरा मामला जिले के सरिया थाना इलाके से जुड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार, एक गांव की महिला के मोबाइल पर बुधवार की रात को एक फोन आया. फोन करने वाले ने उसे घर से बाहर बुलाया. महिला घर से बाहर निकली तो बाहर में पहले से खड़े दो युवकों ने उसे बाइक पर बैठाया और अपने साथ ले गए.
निर्वस्त्र पेड़ से बंधी मिली महिला
इस बीच गुरुवार को लोगों को खबर मिली कि महिला निर्वस्त्र एक पेड़ पर बंधी है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. बताया जाता है कि इस दौरान महिला ने उन लोगों का नाम भी पुलिस को बता दिया है जिसने उसे पेड़ से बांध कर पीटा है और उसके कपड़ा को फाड़ा है. महिला से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है. इस मामले की सूचना एसपी को दी गई. इसके बाद सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सरिया थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारिओं ने जांच आरम्भ की.
4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
जांच में यह साफ हुआ कि महिला का अवैध संबंध दूसरे गांव के युवक संग था. इसका विरोध दोनों परिवार के लोग कर रहे थे. महिला को समझाने का प्रयास भी किया गया. जब बात नहीं बनी तो बुधवार की रात को महिला को घर से निकाला गया और अपनी बातों में लेकर चार लोग महिला को लेकर जंगल ले गए जहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में जिनकी गिरफ्तारी की गई है उनमें दो महिला व दो पुरुष है. गिरफ्तार लोगों में विकास कुमार सोनार, श्रवण सोनार, रेखा देवी व मुन्नी देवी शामिल हैं. चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी संजय राणा व सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम ने की है. बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान पर कांड संख्या 122/23 अंकित करते हुए चारों को जेल भेजा जाएगा.
(Input - गिरिडीह से अमर की रिपोर्ट)