(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर High है गर्ल्स बटालियन NCC कैडेट्स का जोश, जमकर बहा रही हैं पसीना
Agnipath Scheme: दुमका (Dumka) में चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्स अग्निपथ के रास्ते पर अग्निवीर बनने के लिए तेज धूप और उमस भरी गर्मी में जमकर पसीना बहा रही हैं.
Agnipath Scheme in Jharkhand: केंद्र सरकार की तरफ से सेना बहाली के नए नियम को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. कोई सरकारी साम्पति को फूंक रहा है तो कोई निजी सम्पतियों को भी आग में झोंकने से बाज नहीं आ रहा है. लेकिन, इस अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर पूरा देश 2 गुट में बंटा हुआ दिख रहा है. कोई इसके पक्ष में दलील दे रहे है तो कोई विरोध में. कोई सोशल मीडिया (Social Media) पर इस योजना की खूबियां गिनाने में लगा है तो कोई खामियां बताने में. इस सबके बीच दुमका (Dumka) में चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्स अग्निपथ के रास्ते पर अग्निवीर बनने के लिए तेज धूप और उमस भरी गर्मी में जमकर पसीना बहा रही हैं. इनमें जोश है और देश के प्रति कुछ करने की जज्बा भी.
अग्नीपथ योजना का विरोध गलत है
दुमका के पास स्थित फायरिंग रेंज में झारखंड चतुर्थ गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्स फायरिंग का अभ्यास कर रही हैं. कैडेट्स देश के दुश्मनों से लोहा लेने के लिए अपने लक्ष्य पर निशाना साध रही हैं. ये आत्मबल और खुद को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. ये कैडेट्स अब अग्निपथ के रास्ते पर चलकर अग्निवीर कहलाने के लिए बेताब नजर आ रही हैं. देश भक्ति के जज्बे से लबरेज ये कैडेट्स अग्निपथ योजना को ना केवल बखूबी समझ रही हैं बल्कि इनके विरोध करने वालों को भी नसीहत दे रही हैं. इनका कहना है कि, सरकार खेलने कूदने की उम्र में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अग्नीपथ योजना लाई है, इसलिए इस योजना का विरोध गलत है.
रोजगार के अवसर खुलेंगे
चतुर्थी झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रणधीर सिंह केंद्र सरकार की तरफ से सेना बहाली के लिए लागू किए गए नए नियम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस योजना के तहत भारतीय फौज हमेशा युवा नजर आएगी. सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें एक मुस्त आर्थिक मदद भी मिलेगा जिससे वो अपना भविष्य संवार सकते हैं, रोजगार के कई अवसर खुलेंगे. वहीं, एकलव्य आवासीय बालिका विद्यालय की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सुमिता सिंह भी मानती हैं कि ये अग्निपथ योजना सरकार की दूरगामी सोच को दर्शाता है. युवाओं को अनुशासित होने के साथ-साथ अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर देगी. जिस तरह अपने ही देश की सरकारी सम्पतियों को निशाना बनाया जा रहा है वो गलत है.
गर्ल्स कैडेट्स का जज्बा लोगों के लिए संदेश है
बहरहाल, अग्निपथ योजना के विरोध और समर्थन के बीच गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स का जज्बा लोगों के लिए एक संदेश है. कुछ लोग बगैर जाने या फिर सोचे समझे इस योजना के विरोध के आड़कर में कानून को अपने हाथ में लेकर अपने ही देश की संपत्तियों का नुकसान कर रहे हैं. ये गलत है.
ये भी पढ़ें: