Jharkhand: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का CM सोरेन पर हमला, पूछा- 'सरकार सेक्युलर है तो क्यों जलती हैं दुकानें?'
Jharkhand Politics: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड के डुमरी में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक जनसभा की और इस दौरान राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला.
Asaduddin Owaisi on Jharkhand Mob Lynching: झारखंड (Jharkhand) के डुमरी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के पक्ष में जनसभा करने आए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि एक मुहब्बत की दुकान चला रहे हैं तो दूसरा चौकीदार हैं. कैसी चौकीदारी हो रही है कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है और कैसी मुहब्बत की दुकान चल रही है कि झारखंड के रामगढ़ में शमशाद अंसारी को पीट-पीट कर मार दिया जाता है. डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस सभा में ओवैसी ने कहा कि इस देश को ना दुकानदार चाहिए और न ही चौकीदार यहां अब तीसरे विकल्प की दरकार है.
ओवैसी ने मॉब लीचिंग के मुद्दे पर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया. ओवैसी ने कहा कि हेमंत कहते हैं कि झारखंड में एक भी मॉब लीचिंग की घटना नहीं घटी. ऐसा है तो रामगढ़ में शमशाद अंसारी को किसने मारा. उन्होंने कहा कि झारखंड में सेकुलर सरकार है तो यहां पर दुकानों को क्यूं जलाया जाता है. इस दौरान ओवैसी ने झारखंड में सीएम द्वारा संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की बात पर चुटकी लेते हुए सवाल किया. कहा कि संस्कृत बोलनेवाले 24280 लोग हैं उसके लिए यूनिवर्सिटी और पूरे जिले के 21 लाख लोगों के लिए सिर्फ 25 स्कूल.
पार्टी उम्मीदवार के लिए मांगा वोट
ओवैसी ने कहा कि झारखंड में कई भाषा बोली जाती है. विश्वविद्यालय बनाना है तो अन्य भाषा को तरजीह दें. ओवैसी ने कहा कि इस डुमरी में 19 साल से एक ही प्रत्याशी रहे लेकिन कुछ काम नहीं हुआ. यहां रोजगार का साधन नहीं है. कारखाना बनता तो लोग दूसरे प्रदेश और विदेश नहीं जाते. इस सभा में ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के बच्चों को मारा जाता है. स्कूल में पीटा जाता है और कहा जाता है कि माहौल खराब हो जाएगा चुप रहे. भला कोई चुप क्यूं रहे. उन्होंने कहा कि गांव का माहौल खराब होता है तो होने दो. उन्होंने कहा कि जब तक आप अपने वोट से मजलिस के उम्मीदवार को कामयाब नहीं करेंगे हमें कभी इंसाफ नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Palamu: कलश यात्रा में शामिल होने की वजह से बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल, प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा, शिकायत दर्ज