Bokaro News: नए साल में बोकारो हवाई अड्डे (Bokaro Airport) से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसके शुरू होने के बाद आसपास के जिलों के लोगों को अब रांची, देवघर या कोलकाता से फ्लाइट पकड़ने कि जरूरत नहीं होगी. नए वर्ष में बोकारो से हवाई सेवा शुरू होगी, जिससे यहां के लोगों को दूसरे एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की हाई लेवल टीम ने शुक्रवार को बोकारो हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. बोकारो हवाई अड्डे से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भारत सरकार उड़ान सेवा शुरू करने वाली है. एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है. लाइसेंस लेने में आ रही त्रुटियों को दूर करने के लिए ईस्टर्न जोन के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल आज अपनी टीम के साथ बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे. उनके साथ ईस्टर्न जोन के ऑपरेशनल हेड धनंजय तिवारी भी मौजूद रहें. बोकारो हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपा के बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने रीजनल डायरेक्टर का फूल स्वागत करते हुए रनवे सहित अन्य जगह का निरीक्षण किया.


मीडिया से बात करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल ने कहा कि बोकारो हवाई अड्डे से उड़ान सेवा वर्ष 2024 में शुरू होगी. झारखंड में दुमका से पहले बोकारो से हवाई सेवा शुरू होने वाली है. लाइसेंस के लिए जो त्रुटि है उसको दूर करने के लिए हम लोग आज निरीक्षण करने आए हैं. राज्य सरकार कि तरफ से जो भी छोटी मोटी कार्रवाई करनी है उसके लिए हम लोग पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे से उड़ान सेवा करने में पहली प्राथमिकता हमारी सुरक्षा है. इसके लिए जो भी बड़े पेड़ हवाई अड्डे के आसपास है उनको हटाने का काम किया जाएगा. ताकि सुरक्षा से किसी प्रकार की कोई चूक ना हो.


बोकारो भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि बोकारो के लोगों कि जो उम्मीद हवाई सेवा के लिए थी वह पूरा होने वाली है. अभी तक की सबसे बड़ी टीम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की आई है और हमें उम्मीद है कि वर्ष 2023 बोकारो के लिए उड़ान का वर्ष होगा.