Jamshedpur: जमशेदपुर से आई बड़ी खबर, सोनारी एयरपोर्ट पर अचानक विमान हुआ दुर्घटनागस्त, बाल-बाल बचे यात्री
जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सोनारी एयरपोर्ट पर बुधवार को अचानक एक विमान दुर्घटनागस्त हो गया. इस हादसे में यात्री बाल-बाल बचे. यहां जानें पूरी डिटेल.
Jamshedpur News: जमशेदपुर के सोनारी में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत सोनारी एयरपोर्ट पर विमान के दुर्घटनागस्त हो जाने की खबर सामने आई है. हालांकि इसमें सवार यात्री बाल -बाल बच गये. बुधवार को विमान के दुर्घटनागस्त होने से एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी मच गई. हालांकि हादसे में किसी तरह के जान माल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है.
सोनारी एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
जानकारी के मुताबिक सोनारी एयरपोर्ट पर अलकेमिस्ट एवियशन का 4 सीटर प्लेन लैंडिंग के समय हादसे का शिकार हो गया. यात्री बाल-बाल बचे. एयरपोर्ट पर अफरा तफरी के बीच मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई.
पहले भी हुआ है विमान क्रैश
बता दें कि सोनारी एयरपोर्ट पर 26 फरवरी 2018 को भी एक अलकेमिस्ट का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस वक्त यह हादसा तकनीकी कारणों से हुआ था.
भारतीय विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने इस हादसे को लेकर जारी जांच रिपोर्ट में एक इंजीनियर को दोषी पाया था, जिसे छह माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया. डीजीसीए ने रिपोर्ट में पाया कि इंजीनियर ने विमान को उड़ाने भरने की अनुमति देने के पहले इंजन की तकनीकी पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया था.
इसे भी पढ़ें: