Jharkhand Politics: 29 दिसंबर को पूरे हो रहे झारखंड सरकार के 2 साल, जानें- AJSU क्यों मना रही है विश्वासघात दिवस
Jharkhand News: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) 29 दिसंबर को 2 साल पूरे करने जा रही है. आजसू पार्टी इसे विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.
Jharkhand Politics: झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha), कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) की गठबंधन सरकार 29 दिसंबर को 2 साल पूरे कर रही है. इस मौके पर झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) स्थित मोरहाबादी मैदान में सरकार बड़ा आयोजन करेगी. सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ कई नई योजनाओं की शुरुआत और बड़ी घोषणाओं की तैयारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मौके पर राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करोड़ों की विकास एवं कल्याण योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. झारखंड स्टूडेंट क्रेडिट और कृषि पाठशाला, जनशिकायतों के लिए हेल्पलाइन सहित कुछ नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी.
आजसू ने हेमंत सरकार को घेरा
इस बीच हेमंत सरकार के 2 साल पूरे होने को लेकर आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिन मुद्दों और विषयों को लेकर हेमंत सोरेन जनता के बीच गए थे, वो 2 साल में उन विषयों को हल नहीं कर सके हैं. युवाओं को घोषणा के अनुसार रोजगार नहीं मिला है राज्य की जनता छली गई, विश्वासघात हुआ है.
आजसू मना नही है विश्वासघात दिवस
आजसू पार्टी राज्य की वर्तमान सरकार के 2 साल पूरे होने को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है. सभी जिलों और प्रखंडों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा और हकीकत को पार्टी जनता के सामने ला रही है. सुदेश महतो ने सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर करोड़ों रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखने की बात कही जा रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री को ये भी बताना चाहिए कि उनमें से कितनी राशि की योजनाओं का ठेका स्थानीय लोगों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: