Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के साथ होगा गठबंधन? AJSU चीफ सुदेश महतो ने कर दिया बड़ा एलान
Lok Sabha Elections 2024: झारखंड की राजनीतिक पार्टी आजसू चीफ सुदेश कुमार महतो ने यह साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव किस राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करके लड़ेगी.
Jharkhand News: आजसू चीफ सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahto) ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. महतो ने कहा कि वह झारखंड में एक ऐसा नेतृत्व चाहते हैं जो कि सत्ता का नहीं बल्कि विकास का भूखा हो. महतो ने कहा कि 2024 के चुनावों में परिवर्तन साफ दिखाई देगा. महतो ने बताया कि बीजेपी के साथ तो गठबंधन रहेगा ही लेकिन मुख्य ध्यान विभिन्न स्तर पर नेतृत्व तैयार करने पर होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के 20 साल बाद भी यहां नेतृत्व की कमी है.
महतो ने कहा कि हमारी दीर्घकालिक मांग विधानसभा सीटों की सख्या 81 से बढ़ाकर 160 करने और विधान परिषद के गठन की होगी क्योंकि हर कोई चुनाव नहीं लड़ सकता. सुदेश कुमार महतो ने कहा कि ''झारखंड में मूल कमी नेतृत्व की है. मेरा विचार एक ऐसे नेतृत्व को विकसित करना है जो विकास का भूखा हो न कि सत्ता का, जहां कहीं भी विकास होता है वह वहां के नेताओं पर और उसके नेतृत्व पर आधारित होता है.''
सत्ता का विकेंद्रीकरण जरूरी- महतो
बता दें कि महतो झारखंड में किंगमेकर की भूमिका में रहे हैं. शिबू सोरेन से लेकर अर्जुन मुंडा की सरकार में डिप्टी सीएम रहे हैं. महतो ने कहा कि हम बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन हमने पहले ही सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए काम शुरू कर दिया है. सीट शेयर हमारे लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि नेतृत्व तैयार करना महत्वपूर्ण है, वह गांव स्तर तक भी होना चाहिए. 32,000 गांवों में व्यापक पैमाने पर काम हो रहा है और हम मोनोलॉग नहीं चाहते और ग्रामीणों लोगों की भागीदारी पर ध्यान दे रहे हैं.
दीर्घकालिक नीतियों पर रहेगा फोकस- महतो
सुदेश महतो ने कहा, ''विधानसभा हो या संसद हम विषय-आधारित राजनीति करेंगे. हमें नए चेहरों को लाना होगा.'' महतो ने कहा कि उनका ध्यान सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक सभी क्षेत्रों को शामिल करने वाली दीर्घकालिक नीति पर होगा. बता दें कि महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले 2019 में तत्कालीन सत्तारूढ़ बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और अकेले राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें मिलीं जबकि आजसू के तीन उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी.ो