Jahrkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में एनडीए की सहयोगी आजसू पार्टी ने शनिवार (26 अक्टूबर) को डुमरी विधानसभा सीट से यशोदा देवी को मैदान में उतारा है. यशोदा देवी ने 2019 में डुमरी से चुनाव लड़ा था, लेकिन झामुमो के जगन्नाथ महतो से हार गई थीं. वहीं अप्रैल 2023 में महतो की मौत के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी ने उपचुनाव में यह सीट जीती. 


इससे पहले पार्टी ने 20 अक्टूबर को आठ उम्मीदवारों और 24 अक्टूबर को मनोहरपुर से दिनेश चंद्र बोईपाई के नाम की घोषणा की थी. अपनी पहली सूची में आजसू ने अध्यक्ष सुदेश महतो को सिल्ली से, सुनीता चौधरी को रामगढ़ से, नीरू शांति भगत को लोहरदगा से, लंबोदर महतो को गोमिया से, रामचंद्र सहिस, निर्मल महतो को मांडू से, हरेलाल महतो को ईचागढ़ से और अज़हर इस्लाम को पाकुड़ से उम्मीदवार बनाया है.


सीट बंटवारे के मुताबिक, बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी 10 सीट पर, जनता दल (यूनाइटेड) दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बीजेपी शेष 68 सीट पर चुनावी ताल ठोकेगी. बता दें 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी.


पिछले दो चुनावों में मिली हार
डुमरी विधानसभा क्षेत्र बोकारो के चंद्रपुरा, नावाडीह और गिरिडीह के डुमरी प्रखण्ड को मिलाकर बनाई गई है. इस सीट के लिए इस बार आजसू ने फिर महिला प्रत्याशी यशोदा देवी तो उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, आजसू पार्टी ने पिछले दोनों चुनावों में भी यशोदा देवी को आजमाया था, लेकिन दोनों चुनाव में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. यहां जगरनाथ महतो फैक्टर का ही असर देखने को मिला.


दरअसल, 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. इसका सीधा फायदा झमुमो को मिला. हालांकि, इस बार समीकरण पूरी तरह से बदले हुए हैं. इस बार आजसू एनडीए में है, जिसमें पड़ोसी राज्य बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान जैसे नेताओं की पार्टी है.


ये भी पढ़ें- क्या किसी नाराजगी के कारण रविंद्र कुमार राय को BJP ने दिया बड़ा पद? बाबूलाल मरांडी ने दिया दो-टूक जवाब