Jharkhand CM Oath Ceremony: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की. चुनाव परिणाम आने के 6 दिन बाद यानि 28 नवंबर को जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. सीएम पद के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जेएमएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी आमंत्रण पत्र भेजा था, जिसे अखिलेश यादव ने स्वीकार कर लिया.
इससे पहले विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद हेमंत सोरेन ने रविवार (24 नवंबर 2024) को राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया था. साथ ही नई सरकार के गठन का दावा भी पेश किया था. राज्यपाल ने उन्हें गुरुवार (28 नवंबर) को सीएम पद की शपथ लेने को कहा है.
हेमंत सोरेन चुने गए विधायक दल के नेता
इस बीच रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. इस शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन में शामिल कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं के पहुंचने की संभावना है. सोमवार को सीएम आवास में इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया.
इंडिया गठबंधन ने की सत्ता में वापसी
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 81 में 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. इंडिया गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने 4 और सीपीआई(ML) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी 21 सीटें जीतने में कामयाब हुई, जो साल 2019 से भी ज्यादा खराब प्रदर्शन है. बीजेपी की सहयोगी आजसू ने एक और एलजेपी ने भी 1 सीट पर जीत दर्ज की है.
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह