Alamgir Alam Arrested: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर CM चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, 'इसके बारे में...'
Alamgir Alam News: ईडी ने बुधवार को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का बयान आया है.
Alamgir Alam Latest News: कांग्रेस नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने आलमगीर आलम को उनके सहायक से जुड़े परिसर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद किए जाने के बाद धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया. इस पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की प्रतिक्रिया आई है.
सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के मामले में कहा कि उनकी गिरफ्तारी हुई है इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है. इस मामले को देखूंगा तभी कुछ बता पाएंगे." साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में अब तक जितनी भी सीटों पर चुनाव हुआ है, उसमें से सभी सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि आलमगीर आलम झारखंड विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और संसदीय कार्य मंत्री भी हैं. हाल ही में उनके निजी सचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल (52) और घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) की गिरफ्तारी के बाद से आलमगीर आलम ईडी की जांच के दायरे में आ गए थे. संजीव लाल और जहांगीर आलम से जुड़े परिसरों पर ईडी ने छह मई को छापा मारा था.
आलमगीर आलम ने खुद को संजीव लाल की गतिविधियों से दूर रखने की कोशिश की थी और कहा था कि वह ‘कानून का पालन’ करने वाले नागरिक हैं. धन शोधन जांच राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं और ‘रिश्वत' लेने से संबंधित है. गिरफ्तार दोनों लोगों की रिमांड की मांग करते हुए, ईडी ने यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत को बताया था कि संजीव लाल ने कुछ प्रभावशाली लोगों की ओर से ‘कमीशन’ एकत्र किया और ग्रामीण विभाग में ‘ऊपर से नीचे’ तक के सरकारी अधिकारी कथित तौर पर रिश्वत लेने की सांठगांठ में शामिल हैं.
इस मामले में ईडी की ओर से कुल लगभग 36.75 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे, क्योंकि एजेंसी ने अन्य स्थानों से भी लगभग तीन करोड़ रुपये जब्त किए थे.
ये भी पढ़ें- कौन हैं आलगीर आलम जिन्हें ईडी ने किया गिरफ्तार?