Jharkhand News: ईडी ने आलमगीर आलम से की घंटों पूछताछ, बाहर निकलकर क्या बोले मंत्री?
Alamgir Alam News: ईडी ने पिछले हफ्ते आलमगीर आलम के निजी सचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल और घरेलू सहायक को गिरफ्तार किया था.
Alamgir Alam Money Laundering Case: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस के नेता आलमगीर आलम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. वहीं ईडी के दफ्तर से निकलकर मंत्री ने कहा कि मुझसे जो भी पूछा गया, मैंने उसका जवाब दिया.
इसके अलावा जब मंत्री आलमगीर आलम से पत्रकारों ने पूछा कि क्या ईडी ने उन्हें फिर से बुलाया है तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में बाद में बताएंगे.
इससे पहले झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे. ईडी के ऑफिस पहुंचने से पहले आलमगीर आलम ने कहा, "मैं कानून का पालन करता हूं. मैं पूछताछ का सामना करने के लिए यहां आया हूं."
VIDEO | "I answered whatever I was asked," says Jharkhand Minister and Congress leader Alamgir Alam after appearing before the ED in Ranchi in connection with a money laundering case.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
Alam, the state's rural development minister, arrived at the ED office around 11 am. The ED had… pic.twitter.com/iETVs7NIh3
बता दें कि ईडी ने पिछले हफ्ते आलमगीर आलम के निजी सचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल (52) और घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) को उनसे जुड़े एक फ्लैट से 32 करोड़ रुपये से अधिक कैश जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया था.
मंत्री आलमगीर आलम को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से संबंधित है. वहीं इसी को लेकर आज ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था.
ये भी पढ़ें
BJP सांसद जयंत सिन्हा के बेटे आशिर सिन्हा ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', दादा रहे हैं केंद्रीय मंत्री