Jharkhand Coronavirus Update: कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के खतरों के मद्देनजर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं. एयरपोर्ट (Airport) और रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर यात्रियों की जांच के लिए निगरानी टीमों की तैनाती की गई है साथ ही पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने सभी उपायुक्तों को अलर्ट जारी करते हुए पिछले 14 दिनों में दक्षिण अफ्रीका समेत 12 हाई रिस्क देशों से लौटने वाले सभी लोगों की पहचान कर कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं. 


बरती जा रही है विशेष चौकसी 
अपर मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए 12 हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले सभी लोगों को एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने को कहा है. इनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल सहित यूरोपीय संघ के देश शामिल हैं. इन देशों से आने वाले प्रत्येक यात्री के लिए 7 दिनों के होम क्वारंटाइन को अनिवार्य करने को कहा गया है. 


जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए कहा गया 
दूसरे देशों से आने वाले लोगों को झारखंड आने से पहले अपनी अंतिम 14 दिनों की यात्रा से संबंधित विस्तृत जानकारी ऑनलाइन हवाई सुविधा पोर्टल पर भरनी होगी. आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर अपलोड करनी होगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को अनिवार्य रूप से दूसरे देशों से लौटने वालों के जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को भी कहा है. अपर मुख्य सचिव ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) में राज्य के औसत से पिछड़ने वाले जिलों को विशेष रूप से इसमें तेजी लाने को कहा है. 


विशेष बैठक बुलाने की है तैयारी 
इस बीच कोरोना के नए खतरे को देखते हुए राज्य सरकार स्थिति की समीक्षा के लिए विशेष बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि राज्य में कोरोना से रिकवरी की मौजूदा रिकवरी दर लगभग 99 प्रतिशत है, लेकिन आगे के खतरों को देखते हुए सरकार किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने देगी. इस बीच जिन लोगों ने कोविड टीके का दूसरा डोज नहीं लिया है उनके नंबरों पर कॉल किया जा रहा है, ऐसे लोगों के घरों में भी दस्तक दी जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Weather: जानें- किस वजह से इस बार झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बारिश बनेगी मुसीबत 


Jharkhand: कोहरे का कहर, झारखंड से चलने वाली इन 7 ट्रेनों को रद्द करने का लिया गया फैसला