हेमंत सोरेन की जमानत पर कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद का बड़ा बयान, 'विपक्ष की हालत...'
Hemant Soren Bail: हेमंत सोरेन को बेल मिलने के बाद झारखंड की गठबंधन सहयोगियों में खुशी और उत्साह का माहौल है. उनका मानना है कि हेमंत के जेल से छूटने पर गठबंधन और मजबूत होगा.
Jharkhand News: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने कहा कि हम लोगों को पहले से आभास था कि वह निर्दोष हैं. हमें पता था कि उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिलेगा. अंबा ने कहा कि हेमंत सोरेन के जेल से निकलने पर गठबंधन की टीम और मजबूत होगी और विधानसभा चुनाव में फिर से मजबूत सरकार बनाएंगे.
अंबा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''हम सबको तो आभास हो रहा था कि वह निर्दोष हैं. सबको पता था कि उनके खिलाफ कुछ नहीं है. विशेष रूप से हम लोग उत्साहित हैं कि हमारी टीम और मजबूत हो गई है.आने वाले समय में चुनाव है. उनके जेल से निकलने की खबर से ही विपक्ष की हालत खराब है. क्योंकि अब तो उनके पास विकल्प नहीं है. चुनौतियों के बाद भी सरकार ने अच्छा काम किया था.
हमारी सरकार तोड़ने की हुई कोशिश- अंबा
अंबा प्रसाद ने कहा कि सरकार को तोड़ने की कोशिश की गई, सरकार को गिराने की कोशिश की गई. सबके घरों में जांच एजेंसी को भेजा गया. यह सब करके भी सरकार मजबूत स्थिति में है. इससे यह पता चलता है कि सूझबूझ के साथ विपरीत पररिस्थिति में चलना सीखना चाहिए.
#WATCH | Ranchi: On Jharkhand High Court granting bail to former CM Hemant Soren in land scam case, Congress leader Amba Prasad says, "We all had this gut feeling that he was innocent... His (Hemant Soren) return has made our team even stronger. The government has worked well… pic.twitter.com/Md62ZHZGrc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2024
मजबूत सरकार बनाने की स्थिति में हैं हम - अंबा प्रसाद
विधायक अंबा ने कहा कि ''मेरे पिता ने एनटीपीसी के खिलाफ जो प्रदर्शन किया. मेरी विधायक मां ने भी प्रदर्शन किया. दोनों को राज्य बदर और जिला बदर किया गया. कई चीजें की गई. हमने धैर्य रखा और हिम्मत से काम लिया तो जो जहां पर सच होता है वहां पर घबराने की जरूरत ही नहीं है . सब देख रहे हैं कि गठबंधन की सरकार और कार्यकर्ता सबने बहुत धैर्य के साथ क्षेत्र में काम किया. लोकसभा चुनाव में भी हमने काम किया. हमलोग भी फिर से मजबूत सरकार बनाने की पोजिशन में हैं.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर CM चंपई सोरेन की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?