Watch: काम से फुर्सत निकालकर देर रात घुड़सवारी करती दिखीं कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद, देखें वीडियो
Amba Prasad News: विधायक अंबा प्रसाद का पिछले दिनों म्यूजिक वीडियो सामने आया था और अब उन्होंने घुड़सवारी करती हुई अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Jharkhand News: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) को घुड़सवारी का शौक है और उनका कहना है कि जब काम से फुर्सत मिलती है तो वह घुड़सवारी करती हैं. अंबा प्रसाद ने घुड़सवारी करती हुई अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. अंबा प्रसाद के घोड़े का नाम कुबेर है और वह रात के वक्त घुड़सवारी करती देखी गईं.
अंबा प्रसाद ने 24 सेकेंड का वीडियो जारी किया है जिसमें वह बड़े आराम से कुबेर की सवारी करती हुई दिख रही हैं. अंबा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ''क्षेत्रवासियों के सुख-दुःख में सम्मिलित होने के बाद कभी-काल देर रात बचे हुए समय में अपने कुबेर के साथ वक्त साझा करने का मौक़ा मिलता है.''
क्षेत्रवासियों के सुख-दुःख में सम्मिलित होने के बाद कभी-काल देर रात बचे हुए समय में अपने कुबेर के साथ वक्त साझा करने का मौक़ा मिलता है। pic.twitter.com/nE50en86I8
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) May 23, 2024
कविता के जरिए क्या कहना चाह रहीं अंबा?
अंबा प्रसाद ने साथ ही लिखा, ''जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते, ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों, क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते.'' पिछले दिनों उनका एक और वीडियो आया था जिसमें वह चुनाव प्रचार के दौरान बुलेट चलाती हुई दिखी थीं. अंबा झारखंड के बड़कागांव से विधायक हैं.
ईडी की कार्रवाई का सामना कर रही हैं अंबा
अंबा प्रसाद भी उन नेताओं में हैं जिनपर ईडी की कार्रवाई चल रही है. ईडी ने उनके घर छापेमारी की थी और समन भेजकर पूछताछ भी की थी. अंबा के मोबाइल का डेटा भी रिट्रीव किया गया है. अंबा प्रसाद के खिलाफ रेत के कारोबार में उगाही करने और जमीन कब्जे से जुड़े मामले में कार्रवाई चल रही है. अंबा प्रसाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी हैं. ईडी योगेंद्र साव समेत पूरे परिवार के खिलाफ जांच कर रही है.
अंबा प्रसाद को गीत-संगीत में भी रुचि है. पिछले दिनों उन्होंने सरहुल पर्व पर एक म्यूजिक वीडियो जारी किया था जिसमें वह अभिनय करती हुई दिख रही थीं. वीडियो लॉन्च के बाद वह ईडी के दफ्तर जाकर पूछताछ में शामिल हुई थी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: दुमका सीट पर वोटिंग से पहले BJP कैंडिडेट सीता सोरेन का बड़ा दावा, 'शिबू सोरेन मुझे ही...'