Jharkhand Assembly Elections: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने की मुहिम शुरू कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह शनिवार (20 जुलाई) को झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के अभियान का शंखनाद करने रांची पहुंचे.
रांची में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 81 में से 52 विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिला.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में पार्टी के कार्यक्रम में बिरसा मुंडा, परमवीर चक्र विजेता एल्बर्ट एक्का, स्वतंत्रा सेनानी बटुकेश्वर दत्ता, अटल बिहारी बाजपेयी को प्रणाम करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आये बूतस्तर तक के कार्यकर्ता को सम्मान है, जिनके प्रयास से 9 लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई. 2014, 2019, 2024 में बीजेपी कार्यकर्ता के प्रयास से ही मोदी जी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं.
उन्होंने आगे कहा, ''लोकसभा के चुनाव में 81 में से 52 विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त मिली है, जो बताता है कि उस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी. 2024 के चुनाव में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी यह कांग्रेस और जेएमएम सुन ले. INDIA गठबंधन में हार के बाद अहंकार आ गया है, वहीं, बीजेपी ने सरकार केंद्र में बनाई लेकिन अहंकार कहीं नहीं दिख रहा.''
अमित शाह का सीएम हेमंत सोरेन पर हमला
गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ''झारखंड के मुख्यमंत्री 'भूमि जिहाद', 'लव जिहाद' के पीछे हैं, जो राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन का कारण बन रहे हैं. अभी संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में न केवल झारखंड ने देशभर की जनता ने बीजेपी का प्रचंड समर्थन किया''.
उन्होंने आगे कहा, ''10 साल में कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपया दिया जबकि नरेन्द्र मोदी जी ने प्रदेश के लिए 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपया दिया. झारखंड को BJP ने बनाया और विकास भी बीजेपी ने ही किया.''
ये भी पढ़ें:
Jharkhand: हेमंत सोरेन सरकर पर BJP का हमला, बाबूलाल मरांडी बोले- 'SPO पर हर वार गठबंधन सरकार...'