Jharkhand: कोल्हान की धरती पर गृहमंत्री अमित शाह का चुनावी शंखनाद, बोले- 'आज झारखंड में बिचौलियों की सरकार'
Amit Shah Jharkhand Visit: गृहमंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया 2024 के चुनाव में कमल खिलेगा.
Amit Shah in Jharkhand: झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. शाह ने झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार को आदिवासी विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में नौकरी के नाम पर युवाओं और खतियान के नाम पर आदिवासियों को ठगा गया है.
वोट बैंक के लिए माता-बहनों से हुए अत्याचार को जनता माफ नहीं करेगी. गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने आदिवासियों की जमीन बेचने का काम किया है. घुपैठियों के माध्यम से सरकार आदिवासियों की जमीन हड़पने का काम करवा रही है. अमित शाह ने दावा किया कि 2024 में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि पूरे भारत की गरीबी झारखंड से मिटाई जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
कोल्हान में अमित शाह ने विजय संकल्प रैली को किया संबोधित
बीजेपी के कार्यकाल में झारखंड की शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युतीकरण पर काम शुरू किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने राज्य को तबाह करके रख दिया. गृहमंत्री ने कहा कि बिहार से अलग राज्य की मांग को पूरा अटल की सरकार ने किया. शाह ने कहा कि बीजेपी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया है. द्रौपदी मुर्मू आज देश की राष्ट्रपति हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आदिवासी को सर्वोच्च पद मिला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 राज्यों की यात्रा पर हैं. कोल्हान में आज विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे थे.
वर्तमान सरकार को लोगों की नहीं अपने परिवार की चिंता- मरांडी
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी लोग लाल पानी पीने को मजबूर हैं. झारखंड में विकास से कोसों दूर हैं. वर्तमान सरकार लोगों की नहीं अपने परिवार की चिंता करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज राज्य में लुटेरों और बिचौलियों की सरकार है. चाईबासा में बने टाटा कॉलेज के हेलीपैड पर गृहमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, बीजेपी विधायक दल के नेता और प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल थे.
केंद्रीय गृहमंत्री बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से चाईबासा पहुंचे थे. दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई थी. रात से ही एसपीजी कमांडो ने कार्यक्रम स्थल पर डेरा जमा लिया था. कोल्हान के तीनों जिले चाईबासा, सरायकेला और जमशेदपुर से बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने अमित शाह को चित्र प्रदान कर सम्मानित किया.