(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amit Shah Jharkhand Visit: बीजेपी का मिशन 2024, आज झारखंड दौरे पर रहेंगे अमित शाह, 'विजय संकल्प' रैली में होंगे शामिल
Amit Shah Jharkhand Visit 2023: अमित शाह आज झारखंड का दौरा करने वाले हैं. अमित शाह झारखंड में बाबा बैद्यनाथ की चौखट पर जाएंगे और नैनो यूरिया कारखाने की नींव रखेंगे.
Amit Shah in Jharkhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बाबा बैद्यनाथ की चौखट पर पधारेंगे और यहां नैनो यूरिया कारखाने की नींव रखेंगे. एक सरकारी बयान के अनुसार देवघर में बाबा वैद्यनाथ का दर्शन एवं पूजन करने के अलावा शाह रामकृष्ण मिशन के शताब्दी वर्ष समारोह में भी हिस्सा लेंगे. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबन्ध निदेशक यू एस अवस्थी ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नैनो यूरिया कारखाना परिसर की शनिवार को यहां नींव रखेंगे.
शताब्दी समारोह में शामिल होंगे शाह
उन्होंने बताया कि यह देश का पांचवां नैनो यूरिया कारखाना होगा. दुनिया के पहले नैनो यूरिया कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष गुजरात में किया था. शाह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में भी भाग लेंगे. शाह यहां आयोजित बीजेपी की विजय संकल्प रैली को भी शनिवार को ही संबोधित करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर 'विजय संकल्प' रैली में शामिल होंगे. अमित शाह झारखंड के देवघर की अपनी यात्रा में चार अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें 'बाबा बैद्यनाथ' मंदिर में पूजा, इफको नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखना, 'विजय संकल्प' रैली और रामकृष्ण मिशन स्कूल का शताब्दी समारोह शामिल है.
दोपहर में, मंत्री देवघर के इफको मैदान में इफको नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखेंगे, जहां वह 'विजय संकल्प' रैली में भी शामिल होंगे. अमित शाह शाम को रामकृष्ण मिशन स्कूल के शताब्दी समारोह में भी भाग लेंगे. एक महीने के भीतर गृह मंत्री का झारखंड का यह दूसरा दौरा होगा. उन्होंने 6 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची का दौरा किया था. अपने पिछले महीने के झारखंड दौरे में उन्होंने 7 जनवरी को चाईबासा में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक और एक सार्वजनिक रैली की थी. 2024 के विधानसभा चुनाव के अलावा 2024 के संसदीय चुनाव के मद्देनजर मंत्री का झारखंड दौरा महत्वपूर्ण है.