Amrit Bharat Station Scheme: झारखंड के राजखरसावां स्टेशन का होगा कायाकल्प, PM मोदी ने आज वर्चुअल किया शिलान्यास
Jharkhand News: पीएम मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना का शिलान्यास किया. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के चार रेलवे स्टेशन व झारखंड के 20 स्टेशन शामिल हैं.
Jharkhand News: सालों से उपेक्षित झारखंड के राजखरसावां रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प होगा. ऐसे में राजखरसावां रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे व दर्शना जोरदोश भी ऑनलाइन जुड़े थे. राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर स्थानीय सांसद सह जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन से संबंधित शिलान्यास कार्यक्रम राजखरसावां के स्कूल मैदान में आयोजित किया गया. वहीं शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे को नया रूप देने की बातें की.
इसके साथ ही अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजखरसावां को एक हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है. यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज भी बनाने की स्वीकृति हो गई है, लेकिन बीते 10 साल से यह बन नहीं पाया. वहीं मौजूदा कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि पूरे देश के रेल एवं रेलवे स्टेशन को मंत्रालय ग्रीन एनर्जी से जोड़ने का प्रयास कर रहा है. जिसकी शुरुआत आज के शिलान्यास कार्यक्रम से की जा रही है. आज का दिन खरसावांवासियों के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि खरसावां की जनता से आज प्रधानमंत्री सीधे तौर पर जुड़े हैं जो कि एक अभूतपूर्व क्षण था.
पहले चरण में क्या होगा?
जानकारी के अनुसार आज पीएम मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना का शिलान्यास किया. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के चार रेलवे स्टेशन व झारखंड के 20 स्टेशन शामिल हैं. जानकारी के अनुसार अगले एक साल के भीतर इन योजनाओं को पूर्ण कर लिया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले चरण में राजखरसावां रेलवे स्टेशन में कई योजनायें ली जा रही हैं. अगले एक साल के भीतर इन योजनाओं को पूर्ण करने का भी लक्ष्य रखा गया है. जानकारी के अनुसार 1.8 मीटर चौड़ा फूट ओवरब्रिज बनेगा. सभी प्लेटफॉमों में लिफ्ट व एस्कलेटर लगाये जायेंगे.
इसके साथ ही नया स्टेशन स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास के साथ साथ स्मारकीय ध्वज, हरित पथ और प्रतिमा स्थल को विकसित किया जायेगा: स्टेशन के दोनों छोर पर टिकट काउंटर, सभी प्लेटफॉर्म का रिनोवेशन, स्टेशन के बाहर कार पार्किंग की सुविधा होगी, स्टेशन परिसर के पास के क्षेत्र को व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा. साथ ही स्टेशन पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के अनुकूल साइनेज सहित मानक साइनेज लगाए जायेंगे, जो यात्रियों के सुखद अनुभव को बढ़ाएंगे, अगले चरण में कई अन्य योजनायें भी ली जायेगी.