Jharkhand Ghatsila Fraud Eye Operation: झारखंड (Jharkhand) के घाटशिला में एक बुर्जुग के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखा भी ऐसा जिसमें रुपए पैसे जमीन जायदाद का नहीं सीधे शरीर के अभिन्न अंग आंख की चोरी कर ली गई. जी हां घाटशिला के कीताडीह गांव के बुर्जुर गंगाधर सिंह का कहना है कि ऑपरेशन के कुछ महीने बाद ही उनकी आंख में खुजली मचने लगी. जब एक दिन उन्होंने खुजली करने के लिए आंख को मसला तो आंख से कांच की गोली निकलकर बाहर गिर गई. तब उन्हें पता चला कि उनकी आंख निकाल ली गई है.


मुफ्त ऑपरेशन के नाम पर हुआ धोखा –


गंगाधर सिंग के परिवार वालों ने बताया कि उनकी दाईं आंख का ऑपरेशन कुछ महीने पहले हुआ था. एक आंखों के अस्पताल में उन्हें एडमिट किया गया था लेकिन अनपढ़ होने के कारण वे अस्पताल का नाम नहीं बता पाए. एक महिला ऑपरेशन के लिए उन्हें जमशेदपुर ले गई थी. ये महिला कुछ समय पहले ही गांव आयी थी और उसने कहा था कि किसी की भी आंख में समस्या हो तो बताए. गंगाधर के समस्या बताने पर उन्हें साथ ले गई थी.


कोई कागाजत नहीं हैं पास –


यहां की डॉक्टर ने गंगाधर की जांच करके बताया कि उनकी आंख में कांच की गोली फिट की गई थी. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रिफर कर दिया गया है. वहीं पुराने ऑपरेशन के अस्पताल से लेकर ऑपरेशन तक के कोई कागजात गंगाधर या उनके परिवार के पास नहीं हैं.


जब ऑपरेशन के बाद उन्हें बार-बार खुजली की शिकायत हुई तो वही महिला उन्हें जमशेदपुर ले गई. फिर रांची औक कोलकाता में जांच हुई लेकिन समस्या ठीक नहीं हुई. कांच की गोली निकलने की बात के बाद से महिला फरार है.


क्या कहना है अधिकारियों का –


इस बारे में घाटशिला के एसडीओ का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. अगर ऐसे है तो ये मामला गंभीर है जिसकी जांच करायी जाएगी. वहीं पूर्वि सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल का कहना है कि उन्हें भी इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. वे जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Delhi: दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत, दिल्ली AIIMS में अब 24x7 मिलेगी MRI की सुविधा