Dumka Ankita Case: दुमका में लड़की को जिन्दा जलाकर मारने के मामले में झारखंड सरकार (Jharkhand News) ने अपनी गलती मान ली है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम इस घटना पर दुखी और शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी बहन (अंकिता) को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन हम नहीं कर पाए. इस घटना के लिए निंदा भी छोटा शब्द है. अगर मेरा वश चलता और मैं संवैधानिक पद पर नहीं होता तो मैं आरोपी को 10 जूता मारता.
उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी को फांसी होनी चाहिए. बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि पीड़िता को दुमका से एयरलिफ्ट करवाना चाहते थे लेकिन डॉक्टर ने ऐसा ना करने की सलाह दी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस घटना पर दुखी और शर्मिंदा हैं.
हमारी सरकार किसी को बचाएगी नहीं- बन्ना गुप्ता
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह घटना काफी शर्मनाक है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. हमारी पूरी कोशिश होगी कि आरोपी को फांसी होगी. बन्ना गुप्ता ने दावा किया कि डॉक्टर्स की सलाह पर ही एयरलिफ्ट किया जाता है. डॉक्टर्स की ओर से कहा गया कि पीड़िता को एयरलिफ्ट करने की सलाह नहीं दी गई थी. इसी वजह से पीड़िता को एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा रांची में रिम्स के डॉक्टरों ने भी उन्हें एयरलिफ्ट करने की सलाह नहीं दी. हम लोग इस घटना पर दुःखी और शर्मिंदा हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा- मैं बहुत मर्माहत हूं. कहीं ना कहीं कुछ तो गड़बड़ी हुई है. मैं विश्वास दिलाता हूं सरकार किसी को भी बचाएगी नहीं. हम आरोपी को फांसी के फंदे तक पहुंचा कर दिखाएंगे.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि आरोपी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मुस्कुराते हुए दिख रहा है. इससे यह पता चलता है कि वह किस मानसिकता का व्यक्ति है. स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले पर राजनीति उचित नहीं है.
23 अगस्त को शाहरुख ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर पड़ोस के व्यवसायी संजीव सिंह की 19 वर्षीय बेटी अंकिता पर देर रात सोते समय खिड़की से पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी थी, जिसमें वह 90 प्रतिशत जल गयी थी. रविवार यानी 28 अगस्त को अंकिता की रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.