Narendra Modi 3.0 Cabinet: झारखंड से बीजेपी की सांसद अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय दिया गया है. वह झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी सांसद चुनकर आई हैं. वो पिछली बार मोदी की सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में इस बार 7 महिलाओं को भी जगह मिली है. इसमें एक नाम अन्नपूर्णा देवी का है, जिन्हें कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.


झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट पर अन्नपूर्णा देवी ने सीपीआई (ML) उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह को 3 लाख 77 हजार 14 वोटों से हराया. अन्नपूर्णा देवी को इस सीट पर कुल 7 लाख 91 हजार 657 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को 4 लाख 14 हजार 643 वोट हासिल हुए. 


मोदी सरकार में मंत्री बनीं अन्नपूर्णा देवी कौन हैं?


अन्नपूर्णा देवी पहले आरजेडी की नेता थीं. अपने पति रमेश यादव के निधन के बाद इन्होंने 1998 में राजनीति में प्रवेश किया. इनके पति भी आरजेडी में शामिल थे. आरजेडी के टिकट पर वो कोडरमा से कई बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. वो पहले पांच बार विधायक रह चुकी हैं. साल 2014 में अन्नपूर्णा देवी को आरजेडी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई थी. उन्हें राज्य में मंत्री पद भी मिला था. 


साल 2019 में अन्नपूर्णा देवी ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसी वक्त उन्होंने कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस दौरान उन्होंने बाबूलाल मरांडी को भारी मतों से हराया था. पिछली बार मोदी सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. बीजेपी ने उनपर फिर से भरोसा किया है और उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.


झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. राज्य में एनडीए को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई है. बीजेपी के खाते में 8 जबकि आजसू के खाते में 1 सीट गई है, वहीं, राज्य में कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. 


ये भी पढ़ें:


नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर बधाई देते हुए कल्पना सोरेन बोलीं, 'मुझे उम्मीद है कि...'