Jamshedpur News: जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव शिव कुमार के 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार ने सोमवार की रात टेल्को सेक्टर मार्केट स्थित अपने क्वाटर में आत्महत्या कर ली है. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई, जब मंगलवार सुबह रोहित के कमरे का दरवाजा बंद पाया. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि रोहित कमरे में मृत अवस्था में पड़ा है और उसने खुदकुशी कर ली.
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय टेल्को पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि घटनास्थल से पुलिस और परिजनों को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के मुताबिक रोहित ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. परिजनों को सुबह इसकी जानकारी हुई जब रोहित के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और खुल नहीं रहा था. जब सुबह परिजन रोहित को जगाने के लिए गए तो आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें शक हुआ. फिर लोगों की मदद से दरवाजा को किसी तरह खोला गया जहां रोहित का मृत अवस्था में पाया गया.
विधायक के बेटे ने दे दी जान
वहीं सोमवार को झारखंड के सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे विवेक कुमार महतो ने कथित तौर पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी. झारखंड के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, विवेक (29 वर्षीय) दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वह कुछ दिन पहले ही रांची से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित सिल्ली लौटा था. यहां पर वह अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था. उसके पिता और सिंदरी के बीजेपी विधायक लंबे समय से बीमार हैं. उनके पिता का हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Palamu News: पलामू में रेलवे की कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने फिर किया हमला, वाहनों में लगाई आग