Lok Sabha Elections 2024: 13 मई को होने जा रहे मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. झारखंड (Jharkhand) की खूंटी (Khunti) लोकसभा सीट से BJP के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) की चुनावी सभा में तूफान और बारिश आने से टेंट उखड़ गए.


ये सभा तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में हो रही थी. इस सभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा को भी आना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वो नहीं आ सके. थोड़ी देर बाद जब मौसम ठीक हुआ तो सभा फिर से शुरू हुई. हेमंत बिस्वा ने फोन से ही जनता को संबोधित किया.


इस बीच अर्जुन मुंडा ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बात की. अर्जुन मुंडा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान खतरे में नहीं उनकी राजनीति खतरे में है. मुंडा ने कहा कि सिर्फ टीशर्ट पहन कर घूमने से हो जाता है क्या? अर्जुन मुंडा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, ''संविधान खतरे में नहीं है उनकी राजनीति खतरे में है.इसलिए इस तरीके की बातें कर रहे हैं क्योंकि लोगों ने उन्हें बता दिया कि देश की जनता क्या चाहती है.''


मुंडा ने कहा कि ''देश की जनता के जनादेश को स्वीकार करने की बजाय देश की जनता के जनादेश को चुनौती देकर के उस तरह की बातें कर रहे हैं, ताकि देश में गलतफहमी पैदा हो, देश में मतभेद पैदा हो, देश में चरमपंथी हो, देश में कट्टरपंथी हो.'' 


सोना क्यों गिरवी रखने की क्यों आई थी नौबत- मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहले ये बताएं कि इस देश में सोना गिरवी रखने की स्थिति किसने बनाई थी, इस देश में बैंक सारे किसके जमाने में डूब रहे थे, तो देश को दिवालिया बनाने वाला कौन है, देश को दिवालिया बनाने वाला खुद ही देश बेचने की साजिश कर रहा था. आज देश मजबूत स्थिति में है. दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था है. तीसरी अर्थव्यवस्था बने इसी की कोशिश मोदी जी कर रहे हैं. इकोनामी मजबूत है आम आदमी को राशन फ्री में मिल रहा है. गैस के कनेक्शन के लिए लोग पैरवी करते थे. 


केजरीवाल की जमानत पर यह बोले अर्जुन मुंडा
मुंडा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर भी हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''उनको किन शर्तों पर जमानत मिली है. राजनीति करने के लिए या अपना काम करने के लिए जमानत मिली है. अब जिस मामले में गए हैं वह कोर्ट को बताएं. देश को भी बताएं कि यह दारू पिलाकर इस देश पर शासन करना चाहते हैं इसलिए दारू का घोटाला होता है.''


ये भी पढ़ेंArvind Kejriwal News: 'मैंने पहले ही कहा था...', CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कल्पना सोरेन का बड़ा बयान