'उम्मीद है जल्द हेमन्त जी भी...', CM अरविंद केजरीवाल को मिली बेल तो कल्पना सोरेन ने दी बधाई
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा है कि उम्मीद है कि जल्द हेमंत सोरेन भी हम सभी के बीच होंगे.
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल दे दी है. सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर अब इंडिया गठबंधन के नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी प्रतिक्रिया दी है.
कल्पना सोरेन ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद है जल्द हेमन्त सोरेन भी हम सभी के बीच होंगे. हेमंत है तो हिम्मत है."
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील कल जमानती बांड भर सकते हैं जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा किया जाएगा. दूसरी तरफ, ऐसी संभावना है कि ईडी आने वाले दिनों में ऊपरी अदालत में इस जमानत आदेश को चुनौती भी दे सकती है.
वैसे आप संयोजक केजरीवाल को नियमित जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी और उसके सहयोगियों को मोदी सरकार पर प्रहार करने का मौका मिलेगा क्योंकि कठोर धनशोधन रोकथाम अधिनियम की धारा 45 के अनुसार जमानत केवल तभी दी जा सकती है कि जब न्यायाधीश को प्रथम दृष्टया संतुष्टि हो जाए कि आरोपी ने अपराध नहीं किया है और यह कि संभवत: वह जमानत पर रहने के दौरान कोई अपराध नहीं करेगा. वैसे विस्तृत आदेश की अब भी प्रतीक्षा है.
ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उससे बस कुछ समय पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें जारी समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर गिरफ्तारी से संरक्षण देने से इनकार कर दिया था.
दस मई को उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक जून तक अंतरिम ज़मानत दी थी और कहा था कि उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल आना होगा. केजरीवाल ने दो जून को तिहाड़ जेल अधिकारियों के सामने सरेंडेर किया था और तब से वहीं हैं.
गौरतलब है कि कथित जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद है. वहीं अब अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने उनके भी जेल से बाहर आने की उम्मीद जताई है.
ये भी पढ़ें
झारखंड में जातीय सर्वेक्षण को मिली मंजूरी, अब कांग्रेस के मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया बड़ा बयान