Himanta Biswa Sarma Reaction: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के सीएम चंपई सोरेन को CM पद से हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लिखा है कि झारखंड के लोग इसका जवाब देंगे.
असम के सीएम की पोस्ट में क्या है?
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, "झारखंड में जेएमएम (JMM) और कांग्रेस पार्टी द्वारा एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाना बेहद दुखद है. मुझे यकीन है कि झारखंड के लोग इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करेंगे और इसे दृढ़ता से खारिज करेंगे."
हेमंत सोरेन ने इस पर अभी तक नहीं दी सफाई
इससे पहले, बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लेकर कहा था कि कुर्सी और सत्ता की बेचैनी है. अभी तो बेल पर हेमंत सोरेन बाहर हैं, लेकिन कुर्सी इतना प्यारी है कि वह तत्काल उस पर बैठने के लिए व्याकुल हैं.
ऐसा करने से पहले हेमंत सोरेन तो यह बताना चाहिए कि आपने जिस गरीब आदिवासी की जमीन, सरकार की जमीन को अपने नाम किया, इसको लेकर आप पर कार्रवाई चल रही है, इस पर उनकी ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आई है. साफ है कि कहीं ना कहीं आप सीएम बनने के लिए बेचैन हैं.
झारखंड हाई कोर्ट द्वारा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत पर छोड़ने जाने का आदेश देने के बाद वह छह दिन पहले जेल से बाहर आ चुके हैं. उसके बाद से झारखंड में सियासी सरगर्मी चरम पर है. बुधवार को वरिष्ठ आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि अब हेमंत सोरेन बहुत सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इस बात को लेकर बीजेपी अब जेएमएम और कांग्रेस दोनों पर हमला बोल दिया है.