Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Date News: चुनाव आयोग शुक्रवार (16 अगस्त) को दोपहर तीन बजे विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसमें जम्मू कश्मीर के अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख भी घोषणा की जा सकती है. ऐसे में सबकी नजरें झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी रहेंगी. 


इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, "मेरा मानना है कि आज इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड विधानसभा चुनाव का मुद्दा नहीं होगा. झारखंड का चुनाव आगे है." बता दें झारखंड में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल आगामी वर्ष पांच जनवरी तक है.


यह‌ भी उम्मीद लगाई जा रही है कि आज सिर्फ जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव की ही घोषणा की जा सकती है. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर को खत्म हो जाएगा. ऐसे में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव करवाया जा सकता है. वहीं पिछली तीन बार से महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान साथ करवाए गए थे.


महाराष्ट्र-झारखंड में साथ हो सकते हैं चुनाव
हालांकि, इस बार उम्मीद है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव अलग-अलग आयोग करवा सकता है. ऐसी संभावना है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव साथ में करावाए जा सकते हैं. दरअसल, पिछली बार झारखंड में साल 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे. यह चुनाव पांच चरणों में आयोजित किए गए थे, जिसमें पहला चरण 30 नवंबर, दूसरा चरण 07 दिसंबर, तीसरा चरण 12 दिसंबर, चौथा चरण 16 दिसंबर और पांचवां चरण 20 दिसंबर को आयोजित किया गया था.


विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 दिसंबर 2019 को की गई थी. इसके बाद जेएमएम, राजद और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनी और सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री चुने गए. पिछले विधानसभा चुनाव में गठबंधन को 81 में से 47 सीटें मिली थी. इसमें झामुमो को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीट मिली थी. वहीं बीजेपी को 37 सीटें मिली थी. जेवीएम (पी) को 3, आजसूपी को 2 और अन्य को 4 सीटें मिली थी.



यह भी पढ़ें: Independence Day: लाल किले से PM मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को किया याद, बोले- 'अग्रेंजों की नाक में...'